राहुल गांधी ने कहा, विदेशों में रहने वाले भारतीय नहीं
हमारे लिए भारत यहां रहने वाले लोग हैं. भारत लोगों के बीच का संबंध है. हिन्दू-मुस्लिम-सिख के बीच संबंध, तमिल-हिन्दी-उर्दू-बंगाली के बीच संबंध... मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वे इन संबंधों को तोड़ रहे हैं.
पंजाब में सियासी भिड़त के बाद राहुल गांधी अब केरल की यात्रा पर हैं. राहुल गांधी ने मलप्पुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, क्या हो अगर कोई व्यक्ति हवाई जहाज लेकर अमेरिका चला जाये, क्या वह भारतीय नहीं रहता ?
हमारे लिए भारत यहां रहने वाले लोग हैं. भारत लोगों के बीच का संबंध है. हिन्दू-मुस्लिम-सिख के बीच संबंध, तमिल-हिन्दी-उर्दू-बंगाली के बीच संबंध… मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वे इन संबंधों को तोड़ रहे हैं.
सवाल उठता है कि क्या होगा अगर यह नक्शा होता लेकिन इस क्षेत्र में रहने वाले लोग नहीं होते. क्या आप अभी भी यहाँ होंगे? बिल्कुल नहीं क्योंकि अगर इस क्षेत्र में लोग नहीं होते तो आप यह नहीं कहते कि यह भारत है
Also Read: Rahul Gandhi के गुस्से के बाद झुका ट्विटर! रिस्टोर किया Twitter हैंडल
आज जो राजनीतिक प्रश्न पूछा जा रहा है वह है – भारत क्या है? अगर आप सावरकर जैसे लोगों को पढ़ेंगे तो वे कहेंगे कि भारत एक भूगोल है. वे कलम लेते हैं, नक्शा खींचते हैं और कहते हैं कि यह भारत है. इस रेखा के बाहर यह भारत नहीं है और इस रेखा के अंदर यह भारत है.