Rahul Gandhi, coronavirus cases in India : नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत में लगाए गए लॉकडाउन से साबित होता है कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक अहंकार होता है.
दरअसल, राहुल गांधी ने महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के एक कथन का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने मोदी सरकार पर अहंकार में रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन साबित करता है कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक अहंकार है. ”कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया. आपको बता दें कि इससे पहले वे मोदी सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाते रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए. संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 हो गई है. गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.