राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, बीजेपी नेता ने कहा- किया एक समुदाय का अपमान
Congress: राहुल गांधी को काफी बड़ा झटका लगा है. बता दें आज उन्हें लोकसभा से आयोग्य घोषित कर दिया गया है. लोकसभा से उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गयी है. राहुल गांधी की सदस्य्ता रद्द होने के बाद भाजपा नेताओं का बयान भी सामने आने लगे है.
Rahul Gandhi’s Parliament Membership Cancelled: राहुल गांधी को आज काफी बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है और उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने इससे जुड़ी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. जानकारी के लिए बता दें उनकी लोकसभा सदस्यता को 6 साल के लिए रद्द किया गया है. राहुल गांधी के सदस्यता रद्द होने के बाद अब भाजपा नेताओं के बयान भी सामने आने लगा है.
राहुल गांधी ने एक समुदाय का किया अपमान
सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि- यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना चाहिए. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है.
This is a Court order, everyone should accept it. The Court convicted him. The manner in which he insulted a community at the time of the elections…this has sent out a good message across the country: BJP MP Vinod Sonkar on Rahul Gandhi's disqualification as an MP pic.twitter.com/J9DqjiZpn4
— ANI (@ANI) March 24, 2023
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान आया सामने
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सदस्यता रद्द किये जाने पर बात करते हुए कहा कि-राहुल गांधी पूरे समुदाय को “चोर” कैसे कह सकते हैं? बोलने की आजादी का मतलब किसी समुदाय को बदनाम करना या उसका अपमान करना नहीं है. उन्होंने ओबीसी समुदाय को गाली दी, उसकी आलोचना नहीं की. वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी तक नहीं मांग रहे हैं. विदेशों में भी देश को बदनाम किया.
How can he (Rahul Gandhi) call the entire community "chor"? Freedom of speech does not mean defaming or insulting any community. He abused the OBC community, not criticised it. He is not even seeking an apology for his remarks. He also defamed the nation abroad: Union Minister… pic.twitter.com/lCKPDzpgsi
— ANI (@ANI) March 24, 2023