राहुल गांधी चाहते हैं कि उनके बच्चे हों, जानें इंटरव्यू में शादी को लेकर क्या कहा

यह अजीब है...मैं नहीं जानता. बहुत सारी चीजें करने हो हैं. परंतु मैं चाहूंगा कि बच्चे हों. जानें राहुल गांधी ने अपनी शादी और बच्चों को लेकर क्या कहा

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 8:07 PM
an image

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और बच्चों के बारे में बात की है. इटली के अखबार ‘कोरियरे देला सेरा’ को दिये इंटरव्यू में 52 वर्षीय कांग्रेस नेता ने शादी से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि वह चाहेंगे कि उनके बच्चे हों.

मैं चाहूंगा कि मेरे बच्चे हों

इंटरव्यू में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह अपनी दादी इंदिरा गांधी के पसंदीदा थे, तो बहन प्रियंका गांधी वाद्रा उनकी नानी पाओला माइनो की लाडली थीं. आपको बता दें कि राहुल गांधी की नानी इटली की नागरिक थीं, जिनका कुछ महीने पहले ही निधन हुआ. राहुल गांधी ने शादी से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि वह चाहेंगे कि उनके बच्चे हों. अब तक शादी नहीं करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अजीब है…मैं नहीं जानता. बहुत सारी चीजें करने हो हैं. परंतु मैं चाहूंगा कि बच्चे हों.

मेरी बहन मेरी नानी की लाडली थी

दाढ़ी बढ़ाने के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने फैसला किया था कि पदयात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) के दौरान दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. अब मुझे फैसला यह करना है कि आगे दाढ़ी रखनी है या नहीं रखनी है. उन्होंने अखबार को बताया कि मैं अपनी दादी का लाडला था, तो मेरी बहन मेरी नानी की लाडली थी. राहुल गांधी ने कहा कि मेरी नानी 98 साल की उम्र तक दुनिया में रहीं और मेरा उनसे बहुत लगाव था, मेरा अपने मामा वाल्टर, ममेरे भाई-बहनों और पूरे परिवार से भी जुड़ाव रहा है.

Also Read: नागालैंड चुनाव: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के वीडियो पर अमित शाह ने किया कटाक्ष, कहा- राहुल गांधी का स्वभाव…
तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित किया जा सकता है

यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी का यह इंटरव्यू एक फरवरी को प्रकाशित हुआ था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी भी देश में फासीवाद उस वक्त पैर पसारता है, जब लोकतांत्रिक ढांचे ध्वस्त होने लगते हैं और संसद सही ढंग से नहीं चलती. राहुल गांधी के अनुसार, अगर विपक्ष ‘फासीवाद’ से मुकाबले के लिये एक वैकल्पिक नजरिया पेश करता है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित किया जा सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version