शादी के लिए आखिर कैसी लड़की चाहिए राहुल गांधी को? कांग्रेस नेता दे चुके हैं इस सवाल का जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्ष की बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई. जानें लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की शादी का लेकर क्या कहा

By Amitabh Kumar | June 24, 2023 7:23 AM
an image

Rahul Gandhi Marriage News : राहुल गांधी की शादी की जब बात की जाती है तो वे केवल मुस्कुराते नजर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी और कहा कि ‘आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें.’ इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी.

आपको बता दें कि अपनी शादी के बारे में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान खुलकर बात कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में शादी के बारे में राहुल गांधी से सवाल किया गया. उनसे जब पूछा गया कि शादी आप कब करेंगे? तो इसका जवाब बहुत ही सामान्य होते हुए उन्होंने दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कोई सही लड़की मिलेगी, तो शादी कर लूंगा. हां…एक ही शर्त है कि लड़की इंटेलिजेंट होनी चाहिए. उन्होंने अपने माता-पिता की शादी के बारे में कहा कि ये शानदार जोड़ी रही. इसलिए विवाह के बारे में उनके ख्याल बहुत ऊंचे हैं. वे भी ऐसा ही किसी जीवनसाथी की तलाश में हैं.

सोनिया गांधी बोलतीं थीं कि हमारी बात नहीं मानता

विपक्षी दलों की बैठक के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का उल्लेख करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की. लालू यादव ने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए..आप हमारी सलाह नहीं माने, शादी नहीं किये… अभी समय नहीं बीता है. आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें…

Also Read: राहुल गांधी करने जा रहे हैं शादी ? ढूंढ रहे हैं ऐसी लड़की

राजद प्रमुख ने आगे कहा कि आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलतीं थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए… आप शादी कर लीजिए…लालू प्रसाद की बात सुनकर वहां मौजूद नेता और अन्य लोग ठहाके लगाने लगे.

Also Read: Rahul Gandhi Interview: राहुल गांधी ऐसी लड़की से करेंगे शादी, पहली नौकरी में जानें कितनी मिली थी सैलरी

Exit mobile version