राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष ? इन तीन राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव
Congress President Election 2022 : पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अब तक, राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने से इनकार करते नजर आये हैं लेकिन वे अपना मन बदल सकते हैं. पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्तूबर को होगा.
Congress President Election 2022 : क्या गांधी परिवार से ही इस बार भी होगा कांग्रेस का अध्यक्ष ? दरअसल ये सवाल इसलिए लोगों के मन में उठ रहा है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के कुछ ही वक्त पहले राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनने की जिद पर कुछ लोग अड गये हैं. एक के बाद एक कई राज्यों में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के समर्थन में प्रस्ताव पास हो रहे हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब गुजरात में भी ऐसा ही देखने को मिला है. गुजरात कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने उनके समर्थन में प्रस्ताव पास किया है.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने पहले ही परित कर दिया है प्रस्ताव
इधर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अब तक, राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने से इनकार करते नजर आये हैं लेकिन वे अपना मन बदल सकते हैं. इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया है. कांग्रेस नेताओं की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इससे एक दिन पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया था. कांग्रेस की प्रदेश संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 310 प्रतिनिधियों की बैठक में यह प्रस्ताव पारित करने का काम किया गया.
Also Read: अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी को मना लेंगे ये दो मुख्यमंत्री ? जानें कैसे
छत्तीसगढ़ से पार्टी के ये प्रतिनिधि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव में मतदान करेंगे. इस साल जून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्तूबर को होगा. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी जी ने तो नहीं कहा कि वे अध्यक्ष नहीं बन रहे. देश भर से प्रस्ताव आएं तो उन्हें मामले में विचार करना चाहिए. अब निर्वाचन के लिए बहुत कम समय बचा है तो मैं समझता हूं कि सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल जी सहमति प्रदान करेंगे.
22 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना
खबरों की मानें तो, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी थी. सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्तूबर को होगा.