12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी हो सकते हैं विपक्ष के नेता ? लालू यादव ने ‘बाराती’ बनने की बात कहकर दिया संकेत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्ष की बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई. जानें लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा

विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए मैराथन बैठक की. इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नेताओं ने की और अपनी-अपनी बात रखी. बैठक में यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. विपक्षी दलों की अगली बैठक अगले महीने शिमला में होगी. बैठक के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने अंदाज में नजर आये. उन्होंने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और उनकी शादी को लेकर चुटकी ली.

लालू प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी शादी करें. हम सब बरात में एकजुट होकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि आपकी माता जी कहतीं थीं कि राहुल गांधी मेरी बात नहीं मानते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आप शादी कीजिए…आपको शादी करनी होगी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो लालू ने संकेत दे दिये हैं कि भविष्य में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हो सकते हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस के कई बड़े नेता राहुल गांधी को पीएम फेस बनाने की बात कह चुके हैं.

बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे : लालू प्रसाद यादव

विपक्षी बैठक पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. एक होकर हमें लड़ना है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरफ फिट हो गया हूं, अब बढ़िया से ‘फिट’ करना है नरेंद्र मोदी को…

कहां हुई ये बैठक

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्ष की बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई, जिसमें करीब 30 विपक्षी नेता शिरकत करने पहुंचे. विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति बनी.

Also Read: ‘यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी’, विपक्ष की बैठक के बाद बोले राहुल गांधी
कौन-कौन पहुंचे बैठक में

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें