Congress President New : नेता राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे ? पार्टी के नेताओं के हालिया बयान के बाद ये बातें कही जा रही है. इस संबंध में सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम सभी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद जल्द से जल्द ग्रहण करने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने कहा है कि वे इस बारे में सोचेंगें और पार्टी के लिए काम जारी रखेंगे.
आगे खड़गे ने कहा कि हमने बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, कृषि कानून, लखीमपुर खीरी घटना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अर्थव्यवस्था, और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की और प्रस्तावों को पारित किया. आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह विचार करेंगे.
जानकारी के अनुसार बैठक में गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य नेताओं ने इसका समर्थन किया. वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर राहुल गांधी ने कहा कि आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. इस पर विचार करूंगा. समय आने पर फैसला होगा. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
In the CWC meeting, all people agreed and requested Rahul Gandhi Ji to immediately become president of the Congress party and to which he replied that he will think about it and said he will continue working for the party: Congress leader & Rajya Sabha LoP, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/ceW91MFyrN
— ANI (@ANI) October 18, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा था कि देश के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों के लिए लड़ाई लड़े और आपस में नहीं लड़े. राहुल गांधी ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कौन किस पद पर है, बल्कि लोग चाहते हैं कि कांग्रेस एकजुट होकर लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने, वंचित वर्गों के अधिकार की लड़ाई लड़े.
Also Read: बदलेगा कांग्रेस अध्यक्ष ? CWC की बैठक में तीन घंटे चला मंथन, जानें क्या है सोनिया गांधी की रणनीति
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि अगर आप मुझे बोलने की इजाजत दें तो मैं पूर्णकालिक और सक्रिय अध्यक्ष हूं…पिछले दो वर्षों में कई साथियों और खासकर युवा नेताओं ने नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उठाई है और पार्टी की नीतियों को लोगों तक लेकर गए हैं. उन्होंने जी 23 नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मैंने सदा स्पष्टवादिता की सराहना की है. मुझसे मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है. इसलिए हम सभी यहां खुली और ईमानदार चर्चा करते हैं. लेकिन इस चहारदीवारी से बाहर जो बात जाए वो सीडब्ल्यूसी का सामूहिक फैसला होना चाहिए.
Posted By : Amitabh Kumar