Loading election data...

अध्‍यक्ष पद के लिए राहुल गांधी को मना लेंगे ये दो मुख्‍यमंत्री ? जानें कैसे

Congress President Election 2022 : खबरों की मानें तो, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. अशोक गहलोत समेत कई नेता सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने की अपील कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | September 18, 2022 1:37 PM

Congress President Election 2022 : कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष कौन होगा इस सवाल का जवाब पार्टी के विरोधियों को भी है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि भाजपा हमेशा यह कहती नजर आती है कि कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष गांधी परिवार का ही कोई होगा. कांग्रेस केवल अध्‍यक्ष पद का चुनाव दिखावे के लिए करवा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जी ने तो नहीं कहा कि वे अध्यक्ष नहीं बन रहे. देश भर से प्रस्ताव आएं तो उन्हें मामले में विचार करना चाहिए. अब निर्वाचन के लिए बहुत कम समय बचा है तो मैं समझता हूं कि सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल जी सहमति प्रदान करेंगे.

22 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना

खबरों की मानें तो, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी थी. सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी.

Also Read: Congress President Election: सांसदों की मांग के आगे झुकी कांग्रेस ? अध्‍यक्ष पद के चुनाव से पहले होगा ये
सोनिया गांधी अभी संभाल रही है अंतरिक अध्यक्ष की कमान

यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं. कुछ पार्टी नेताओं की माने तो राहुल गांधी अपने इस रुख पर कायम हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे. सूत्रों की मानें तो अक्टूबर में पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाना चाहिए. इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने की अपील कर रहे हैं, हालांकि इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version