अवांछित उद्योगपतियों से विदेश में मिले राहुल गांधी? गुलाम नबी आजाद के दावे पर BJP हमलावर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशों में अवांछित उद्योगपतियों से मिलते है. पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद के इस दावे पर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर लिया है.

By Samir Kumar | April 10, 2023 12:33 PM

Rahul Gandhi Meets Businessman: पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशों में अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. वहीं, अब गुलाम नबी आजाद के दावे पर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर लिया है. बीजेपी ने सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह विदेश में किस अवांछित बिजनेसमेन से मिलते हैं?

बीजेपी का सवाल, राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं?

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, वह अवांछनीय कारोबारी से मिलते थे. राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत और पीएम मोदी के ऊपर और तेज हो जाता है. क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं?

राहुल गांधी ने आजाद पर साधा था निशाना

मालूम हो कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से गौतम अदाणी को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने 8 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नए पुराने नेताओं का कारोबारियों के साथ कनेक्शन जोड़ा था. इसमें गुलाम नबी आजाद को भी निशाना बनाया था. वहीं, एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद से इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में इन आरोपों पर किसी उद्योगपति के साथ संबंध से इनकार किया. साथ ही उन्होंने गांधी परिवार के उद्योगपतियों से संबंधों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के बारे में बड़ा दावा कर दिया. आजाद ने कहा कि मेरे मन में गांधी परिवार के लिए बहुत इज्जत है, इसलिए मैं उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता. वरना मैं ऐसे उदाहरण दे सकता हूं जहां वह विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version