Watch: अचानक पहलवानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सीखे कई पैंतरे, जानें क्या हुई बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर जब हरियाणा के झज्जर जिले में एक अखाड़े में पहुंचे तो वहां मौजूद पहलवान दंग रह गए. उन्होंने वहां बजरंग पुनिया समेत पहलवानों के एक समूह से मुलाकात की.

By Aditya kumar | December 27, 2023 10:28 AM

Rahul Gandhi Meet Wrestlers : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर जब हरियाणा के झज्जर जिले में एक अखाड़े में पहुंचे तो वहां मौजूद पहलवान दंग रह गए. उन्होंने वहां बजरंग पुनिया समेत पहलवानों के एक समूह से मुलाकात की. झज्जर जिले के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अनुसार, राहुल गांधी तड़के छारा गांव में ‘वीरेंद्र अखाड़ा’ पहुंचे और बाद में उन्होंने पुनिया सहित अन्य पहलवानों से बातचीत की. राहुल गांधी की पहलवानों से मुलाकात भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर जारी विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है.

‘अचानक पहुंचे राहुल गांधी, किसी को नहीं थी जानकारी’

वहां के कोच ने बातचीत के क्रम में बताया कि उन्हें मालूम ही नहीं था कि राहुल गांधी वहां आने वाले है. वे लोग वहां प्रैक्टिस कर रहे थे तभी अचानक उन्होंने देखा कि बजरंग पुनिया के साथ राहुल गांधी वहां पहुंचे. बता दें कि यह गांव पहलवान दीपक पुनिया का है. बता दें कि दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती शुरू की थी. इस दौरान राहुल ने पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना. राहुल के इस दौरे में उनके साथ बजरंग पूनिया भी दिखाई दिए, जोकि कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के साथ पहलवानों की बात सुनी.

विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटाने का फैसला किया

दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रधानमंत्री को लौटाने का फैसला किया और कहा कि जब पहलवान न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो ऐसे सम्मान निरर्थक हो गए हैं. फोगाट का यह फैसला ओलंपिक पदक विजेता पुनिया और खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा अपने पद्म श्री पुरस्कार लौटाने और रियो खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक द्वारा 21 दिसंबर को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह के चुने जाने के बाद खेल से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के सड़क के बजाय कोर्ट में लड़ाई लड़ने के ऐलान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कही ये बात ‘संजय सिंह, बृजभूषण सिंह शरण के करीबी’

संजय सिंह, बृजभूषण सिंह शरण के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं और पहलवान नहीं चाहते थे कि भाजपा सांसद का कोई करीबी डब्ल्यूएफआई में पदाधिकारी बने. फोगाट, पुनिया और मलिक ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. खिलाड़ियों ने बृजभूषण के खिलाफ इस साल की शुरुआत में जंतर-मंतर पर कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version