Rahul Gandhi से मिलने संसद आए किसानों को गेट पर रोका, जानें फिर क्या हुआ?  

Rahul gandhi News: राहुल गांधी ने किसान नेताओं को संसद बुलाया। लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली। जिसपर राहुल गांधी भड़क गए. बाद में किसान नेताओं को एंट्री मिल गई.

By Janardan Pandey | July 24, 2024 2:18 PM
an image

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई किसान नेताओं को मिलने के लिए 24 जुलाई को संसद में बुलाया. बुधवार को संसद भवन पहुंचे किसान नेताओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली तो राहुल गांधी भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैंने इन लोगों को मुलाकात के लिए संसद में बुलाया था. लेकिन ये लोग किसानों को संसद में आने नहीं दे रहे हैं. शायद ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वे किसान हैं. सरकार उन्हें अंदर नहीं देखना चाहती. राहुल गांधी के कड़े ऐतराज के बाद किसान प्रतिनिधि मंडल को अंदर जाने की अनुमति मिल गई. 

राहुल गांधी से 11 बजे मिलते किसान नेता

राहुल गांधी और किसान नेताओं की मुलाकात सुबह करीब 11 बजे संसद भवन परिसर में होनी थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान नेता राहुल गांधी से मिलकर अपनी पिछली चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने के लिए कहने वाले थे. इस बीच बड़ी जानकारी ये है कि किसानों ने एक बैठक में फैसला किया है कि वे आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इसी के साथ ही वे नए आपराधिक कानूनों का भी विरोध करने के लिए इसकी प्रतियां को जलाएंगे.

Exit mobile version