चीन को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत का कर सकता है यूक्रेन जैसा हाल
भारत और चीन के बीच बीते कुछ समय से चल रहे विवादों पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने बताया कि भारत को लेकर चीन का रवैया बिल्कुल वैसा ही है जैसा यूक्रेन को लेकर रूस का रहा है.
Rahul Gandhi: बीते कुछ समय से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कमल हसन के बीच नजदीकियां काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दोनों ही नेता लगातार एक दूसरे के संपर्क में रह रहे हैं और आये दिन एक दूसरे से मिलते भी रहते है. इन दोनों को कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौराब भी एक साथ देखा गया था. हाल ही में इन दोनों ही ने फिर से मुलाकात की है इस मुलाकात में दोनों ने चीन, कृषि और तमिल गौरव पर बातचीत की है. बता दें इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है.
भारत के साथ उसी सिद्धांत पर अमल कर रहा चीन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत पर अमल कर रहा है जो रूस ने यूक्रेन के साथ अपनाया है क्योंकि वह (चीन) भारत की सीमाओं को बदलने की धमकी दे रहा है. उन्होंने दावा किया कि भारत-चीन सीमा विवाद का ‘एक कमजोर अर्थव्यवस्था, बिना दृष्टिकोण वाले भ्रमित राष्ट्र तथा नफरत एवं गुस्सा’ से सीधा संबंध है तथा चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर बैठे हुए हैं.
राहुल गांधी कमल हासन संवाद
राहुल गांधी ने अभिनेता एवं नेता कमल हासन के साथ एक संवाद में कहा, ‘‘रूसियों ने यूक्रेन से कहा कि हम नहीं चाहते कि तुम पश्चिम के साथ मजबूत संबंध रखो. बुनियादी रूप से उन्होंने यूक्रेन से यह कहा था कि अगर तुम पश्चिम के साथ मजबूत रिश्ता रखोगे तो हम तुम्हारा भूगोल बदल देंगे.’’
भारत को लेकर भी यही सिद्धांत
उन्होंने दावा किया, ‘‘यही सिद्धांत भारत को लेकर भी अपनाया जा सकता है. चीनी यही कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उसको लेकर सावधान रहिए, क्योंकि हम आपका भूगोल बदल देंगे, हम लद्दाख में घुस जाएंगे, हम अरुणाचल प्रदेश में घुस जाएंगे. मैं यह देख सकता हूं कि वे इस तरह के रवैये के लिए एक बुनियाद तैयार कर रहे हैं.’’
संवाद का एक वीडियो यूट्यूब पर किया शेयर
कांग्रेस नेता ने कमल हासन के साथ संवाद का एक वीडियो यूट्यूब पर साझा किया है. राहुल गांधी का कहना है कि 21वीं सदी में सुरक्षा एक समग्र चीज बन गई है और इसको लेकर वैश्विक दृष्टिकोण होना चाहिए. उन्होंने कहा- ‘‘मुझे लगता कि मौजूदा सरकार ने इस बात को गलत ढंग से आकलन किया है.’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के अनुसार, संघर्ष की परिभाषा पहले ही बदल चुकी है, पहले सीमा पर लड़ाई लड़ी जाती थी, लेकिन अब हर जगह लड़ना होता है.
असमंजस की स्थिति में होने का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने सरकार पर चीन के मामले को संभालने में पूरी तरह विफल रहने और असमंजस की स्थिति में होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा था कि इस सरकार की नीतियों के चलते चीन एवं पाकिस्तान एक हो गए हैं, जो खतरनाक बात है. उन्होंने यह दावा भी किया था कि डोकलाम एवं तवांग में जो हुआ है, वो किसी बड़ी तैयारी का हिस्सा है. (भाषा इनपुट के साथ)