राहुल गांधी की पेशी के बाद BJP का गांधी परिवार पर वार, कहा-कांग्रेस नेता खुलेआम एजेंसियों पर बना रहे दबाव
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों की पूछताछ जारी है. इसी बीच अब बीजेपी ने कांग्रेस पर वार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुलेआम एक जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों की पूछताछ जारी है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी और संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने राहुल गांधी की प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के समक्ष सोमवार को पेशी के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मार्च निकालने और ”सत्याग्रह” किए जाने को जांच एजेंसी पर खुलेआम दबाव डालने की कांग्रेस की ”रणनीति” करार दिया.
भाजपा ने लगाया ये आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया कि ”भ्रष्टाचार के समर्थन में किए गए इस आयोजन का उद्देश्य गांधी परिवार की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाना है.” वहीं मामले में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, कांग्रेस नेता खुलेआम एक जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं, क्योंकि उनका भ्रष्टाचार उजागर हो गया है … यह गांधी परिवार की संपत्ति की रक्षा करने का प्रयास है.
Congress leaders have taken to the streets to pressurize an investigating agency openly because their corruption has been exposed…It's an attempt to protect the assets of the Gandhi family: Union Min & BJP MP Smriti Irani on ED probe against Rahul Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/mRvCK8AQoa
— ANI (@ANI) June 13, 2022
स्मृति ईरानी ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, गांधी परिवार एक पूर्व समाचार पत्र प्रकाशन कंपनी में क्यों दिलचस्पी रखता है, जो अब अचल संपत्ति का कारोबार चला रही है … इससे पता चलता है कि न केवल ‘जीजाजी’ (राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा) बल्कि पूरा गांधी परिवार अचल संपत्ति से मोहित है. उन्होंने आगे कहा, ”कोई भी कानून से ऊपर नहीं है..राहुल गांधी भी नहीं.
Why is Gandhi family interested in a former newspaper publishing company which is now running real estate business…This shows that not just 'Jijaji' (Rahul Gandhi's brother-in-law Robert Vadra) but entire Gandhi family is fascinated by real estate: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/zsyOh9X7Z2
— ANI (@ANI) June 13, 2022
संबित पात्रा ने कही ये बात
वहीं नेशनल हेराल्ड मामले पर संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस आज जो कर रही है, वह ‘जश्न-ए-भ्रष्टाचार’ है- भ्रष्टाचार का जश्न मना रहा है. कांग्रेस ने फिर से राहुल गांधी मॉड्यूल को भ्रष्टाचार के पैड से लॉन्च करने की कोशिश की है, हम आश्वासन देते हैं कि उनका वही भाग्य होगा, वह फिर से असफल होंगे.
What Congress is doing today is 'Jashn-e-Bhrashtachar'- celebrating corruption. Congress has yet again tried launching Rahul Gandhi module from the pad of corruption, we assure that he will meet the same fate, he will fail yet again: BJP's Sambit Patra on National Herald case pic.twitter.com/fAwNHrpqvo
— ANI (@ANI) June 13, 2022
राहुल गांधी की हुई पेशी
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी आज ईडी के समक्ष पेश हुए. इस दौरान पार्टी के कई नेताओं, सांसद और पदाधिकारियों ने दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.