19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं के बीच उम्मीदों का सूरज! ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में राहुल गांधी का ये लुक पसंद आया लोगों को

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने के लिए मणिपुर का चुनाव किए जाने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सवाल उठा था कि यात्रा शुरू कहां से होनी चाहिए? मैंने साफ कहा कि यह यात्रा मणिपुर से ही शुरू होनी चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की है जिसका आज दूसरा दिन है. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस का प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए. कांग्रेस की ओर से निकाली गई इस यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी कुछ अलग ही लुक में नजर आए जिसकी तारीफ सोशल मीडिया यूजर कर रहे हैं. मणिपुरी बंडी पहने राहुल गांधी को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किया जिसका कैप्शन है- नमस्ते मणिपुर…

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दूसरे दिन कैसा है राहुल गांधी का लुक

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दूसरे दिन राहुल गांधी का लुक अलग ही नजर आ रहा है. वे काले ट्राउजर और सफेद कमीज में दिखे जिसके ऊपर उन्होंने मणिपुर बंडी पहन रखी थी. हालांकि बाद में जो राहुल गांधी यात्रा के दौरान नजर आए तो उन्होंने बंडी ऊतार दी थी. उनकी इस यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग साथ चलते नजर आ रहे हैं. गौर हो कि राजधानी इंफाल के बोथल से बस के जरिये यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली जा रही है क्योंकि देशवासी भारी अन्याय का सामना कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राजेश ठाकुर-आलमगीर व सुबोध भी हुए शामिल

कितने दिन चलेगी यह यात्रा

लोकसभा चुनाव से पहले ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कांग्रेस के द्वारा निकाली गई है. यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरने वाली है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी राहुल गांधी करते नजर आएंगे. यदि आपको याद हो तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी. उनकी 136 दिन की इस पदयात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी. उनकी इस यात्रा का असर केवल तेलंगाना में नजर आया जहां कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही.


Also Read: ‘बीजेपी के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं…’, बोले राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से शुरू

सर्द हवाओं के बीच उम्मीदों का सूरज

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सर्द हवाओं के बीच उम्मीदों का सूरज उग आया है..नफरतों के बीच मोहब्बत का मौसम लौट आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दूसरे दिन की शुरुआत सोमवार को सेकमाई से की और उन्होंने रास्ते में उनके स्वागत के लिए कतार में खड़े लोगों से बातचीत की. गांधी ने आवश्यकता के अनुरूप परिवर्तित की गई वोल्वो बस में यात्रा शुरू की. वह कुछ दूर पैदल भी चले. उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कहां-कहां जाएगी ?

जानने के लिए क्लिक करें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें