कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वह कांग्रेस सोशल मीडिया ज्वाइन करें. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है जिसमें एक वीडियो भी है. इसी वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लोगों से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए कहा है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस इस अभियान के जरिये 5 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना बना रही है.
India needs non violent warriors to fight for truth, compassion & harmony. You are central to defending the idea of India.
Come, #JoinCongressSocialMedia in this fight.
India needs you! pic.twitter.com/DhBsHMKU22
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2021
इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, एक युवा होने के नाते आप देख सकते हैं कि क्या हो रहा है. आप दिल्ली के बाहर देखिये किसानों के साथ क्या हो रहा है . इसके पीछे ट्रोल आर्मी है, हजारों लोग सोशल मीडिया पर नफरत फैला रहे हैं .
Also Read: Home Loan : दिल्ली में घर खरीदना हुआ सस्ता, सीएम केजरीवाल के निर्देश पर DCHFCL ने घटाई ब्याज दर
हमें भी लोग चाहिए जो देश की एकता को बचाकर रखें, शांति बनाकर रखें. आइये हमारे साथ इस आर्मी में जुड़िये, यह नफरत औऱ हिंसा फैलाने वाली आर्मी नहीं है. यह आर्मी सच की लड़ाई लड़ेगी भारत को बचाकर रखेगी. हम आपके लिए यह मंच तैयार कर रहे हैं. हम आपको एक औजार दे रहे हैं जिससे आप इन्हें बचाकर रख सकेंगे. इस ट्वीट के साथ व्हाट्सएप नंबर और दूसरे नंबर जारी किये गये हैं जिनके माध्यम से आप जुड़ सकते हैं .
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का है. इनकी मदद से देश के अहम मुद्दों को उठाया जायेगा. हम मुद्दा आधारित पार्टी हैं हम लोगों से जुड़े हैं उनके मुद्दे उठाते हैं. इसी योजना के साथ हम यह अभियान चला रहे हैं