संसदीय समिति के बैठक से राहुल गांधी ने किया वॉकआउट कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा जरूरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता रक्षा मामले की संसदीय समिति के बैठक से वॉकआउट कर गये. इनका आरोप था कि बैठक में अहम चर्चा को छोड़ दिया गया. राहुल गांधी सहित वॉकआउट किये गये नेताओं ने कहा, हम राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर चर्चा चाहते थे जबकि यहां दूसरे मुद्दों पर बात हो रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 10:22 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता रक्षा मामले की संसदीय समिति के बैठक से वॉकआउट कर गये. इनका आरोप था कि बैठक में अहम चर्चा को छोड़ दिया गया. राहुल गांधी सहित वॉकआउट किये गये नेताओं ने कहा, हम राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर चर्चा चाहते थे जबकि यहां दूसरे मुद्दों पर बात हो रही थी.

राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम विषय को छोड़कर सशस्त्र बलों की वर्दी पर चर्चा हो रही थी. राहुल गांधी समिति के सामने लद्दाख की स्थिति पर चर्चा करना चाहते थे. चीन की आक्रमकता पर अपनी बात करना चाहते थे.

Also Read: 10 एसी लोकल ट्रेन की 17 दिसंबर से हो रही है शुरुआत, चलेगी इन रास्तों पर

इन इलाकों में सैनिकों को बेहतर उपकरण, जरूरी मदद दी जाये इस पर अफनी बात रखना चाहते थे लेकिन समिति के अध्यक्ष जुएल उरांव (भाजपा) ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. इससे नाराज होकर उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया और बाहर निकल आये.

बैठक में शामिल दूसरे नेताओं ने जानकारी दी कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में समिति की बैठक में सेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के लिए वर्दी के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी. राहुल गांधी ने कहा, इस पर चर्चा करने के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों और लद्दाख में तैनात सशस्त्र बलों को मजबूत करने के बारे में चर्चा करनी चाहिए.

Also Read: मेट्रो शेड कार मामले में राजनीति तेज, महाराष्ट्र सरकार कर सकती है सुप्रीम कोर्ट का रुख

राहुल गांधी की इस मांग पर समिति के अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी . इसके बाद उन्होंने बैठक के बहिष्कार करने का फैसला लिया और बाहर निकल गये. बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद राजीव सातव और रेवंत रेड्डी भी उनके साथ बाहर आ गये.

Next Article

Exit mobile version