राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, कहा- BJP और RSS का सियासी कार्यक्रम

Ram Lala Pran Pratishtha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस ने राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है.

By Pritish Sahay | January 16, 2024 4:35 PM
an image

Ram Lala Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक होने को लेकर राहुल गांधी ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे. इसका कारण बताते हुए राहुल ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का राजनीतिकरण हो गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी और आरएसएस ने इसे अपना कार्यक्रम बना दिया है. इसी कारण पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने समारोह को पूरी तरह से नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह आरएसएस-बीजेपी समारोह बनकर रह गया है. इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने जैसा कहा कि वह ऐसा करेंगे. समारोह में शामिल नहीं होंगे. राहुल ने कहा कि हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को नरेन्द्र मोदी फंक्शन बना दिया है. यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. हालांकि राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति जो दर्शन के लिए जाना चाहता है वो जा सकता है.

बीजेपी को हम हरा देंगे- राहुल गांधी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की स्थिति बहुत अच्छी है. ‘इंडिया’ आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हरा देगी. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A) को लेकर उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की यात्रा है. ‘इंडिया’ अच्छी तरह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. चुनाव अभियान चलाया जाएगा, उसमें हम सभी हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है. हम आपस में बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सीट बंटवारे और दूसरी चीजों को भी जल्द पूरा कर लेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कही यह बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य सामजिक न्याय, राजनीतिक न्याय, आर्थिक न्याय से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए है. राहुल गांधी ने बताया कि हमने अपनी यात्रा मणिपुर से शुरू इसलिए की, क्योंकि यहां त्रासदी हुई है. प्रधानमंत्री ने भी मणिपुर आना उचित नहीं समझा. राहुल ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नगालैंड से भी जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया.


Also Read: IndiGo की बढ़ीं मुश्किलें, पैसेंजर्स के रनवे पर बैठकर खाना खाने के मामले में जारी हुई नोटिस

Exit mobile version