कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद, राहुल गांधी बोले- मां सरस्वती सबको ज्ञान दें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लिखा , छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लिखा , छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं. वह भेद नहीं करती.
राहुल गांधी ने हिजाब को लेकर किया ट्वीट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कुछ मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद के बीच शनिवार को कहा कि हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को छीना जा रहा है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने हिजाब और शिक्षा को अलग रखने के संकेत दिये हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान दें. वह भेदभाव नहीं करतीं.
सरकारी महाविद्यालय में छात्रों के हिजाब पहनने पर विवाद
कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक अन्य घटना में कुंडापुर महाविद्यालय की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया. इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में उच्च न्यायालय का अगले सप्ताह कोई आदेश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है.