पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बोले राहुल गांधी- भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब की
Prophet Mohammad controversy: पैगंबर मोहम्मद विवाद पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत की छवि खराब की है. वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर सवालों के गोले दागे हैं. आप भी पढ़ें...
नयी दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को दुनिया भर में शर्मिंदा करने एवं छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा की गलती के लिए भारत माफी नहीं मांगेगा. मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए और विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
भाजपा ने नूपुर शर्मा को कर दिया निलंबित
भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जतायी है.
Also Read: भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की बजाय अपने समुदाय की सुरक्षा पर ध्यान दें
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आंतरिक रूप से विभाजित भारत बाह्य रूप से कमजोर होता है. भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने सिर्फ हमें अलग-थलग ही नहीं कर दिया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को क्षति पहुंचायी है.’
रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा एक तरफ तो धार्मिक ध्रुवीकरण करके और नफरत फैला कर भारत की सदियों पुरानी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की परंपरा का अपमान करती है, तो दूसरी ओर सब धर्मों के सम्मान का ढोंग व पाखंड करती है. इसे ही तो कहते हैं – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.
भाजपा ने वोट बटोरने के लिए बनाये नये शब्दकोश
उन्होंने कहा, ‘भाजपाई नेतृत्व ने वोट बटोरने के लिए एक नया शब्दकोश बना लिया है. ये हैं- ‘श्मशान-कब्रिस्तान’, ‘80 बनाम 20’, ‘बुलडोजर’, ‘गर्मी निकालना’. भाजपाई राजनीति में ‘विकास’, ‘रोजगार’, ‘प्रगति’, ‘शिक्षा’, ‘कृषि’, ‘सिंचाई’, ‘बिजली’, ‘बुनियादी ढांचा’ जैसे शब्दों के मायने नहीं रह गये.’
Also Read: पैगंबर पर विवादित बयान से कतर सरकार नाराज, भारत ने कहा- हम सभी धर्मों का करते हैं सम्मान
सर्वधर्म समभाव की संस्कृति को हुई क्षति
सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘भाजपा नेतृत्व की सत्ता की हवस देश की ‘सर्वधर्म समभाव’ की संस्कृति को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है. इसके चलते देश के सिख, मुस्लिम, ईसाई, दलित, आदिवासी और ओबीसी मोदी सरकार द्वारा समर्थित असामाजिक तत्वों की हिंसा व शोषण का शिकार हो रहे हैं.’
सुरजेवाला ने पूछा- ‘नफरत का बुलडोजर’ चलना बंद हो जायेगा?
उन्होंने सवाल किया, ‘क्या भाजपा अपने तौर-तरीकों में सुधार लाने के प्रति गंभीर है? क्या भाजपा अपने अपराधों का पश्चाताप करने की बजाय गिरगिटी रंग बदल रही है? क्या अब भारत की आत्मा, विचारधारा और मानवता की समावेशी परंपरा पर ‘नफरत का बुलडोजर’ चलना बंद हो जायेगा?’