राहुल गांधी के लिए आसान नहीं अध्यक्ष पद की राह? संजय झा ने किया ऐसा दावा

Rahul Gandhi, Congress president, 100 Congress leaders, demand change of leadership, Sanjay Jha सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही कांग्रेस में एक बार फिर से अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ताओं की राय है कि राहुल गांधी एक बार फिर नेतृत्व संभालें. दूसरी ओर कांग्रेस से निलंबित संजय झा का दावा है कि 100 के अधिक नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 4:54 PM

नयी दिल्ली : सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही कांग्रेस में एक बार फिर से अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ताओं की राय है कि राहुल गांधी एक बार फिर नेतृत्व संभालें. दूसरी ओर कांग्रेस से निलंबित संजय झा का दावा है कि 100 के अधिक नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.

पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित संजय झा ने एक ट्वीट किया और दावा किया और लिखा, अनुमान है कि पार्टी के भीतर लगभग 100 कांग्रेसी नेता (सांसद सहित) पार्टी के आंतरिक मामलों से परेशान हैं, उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व में बदलाव और CWC में पारदर्शी चुनाव की मांग की है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी थरूर ने भी कहा था कि अगर राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं, तो नेतृत्व के लिए चुनाव कराना ही ठीक होगा.

गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद में संजय झा ने बयान दिया था कि पायलट को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. संजय झा के उसी बयान के बाद उन्हें पार्टी से हाथ धोना पड़ा था, हालांकि उन्होंने तब कहा था कि वह पार्टी की विचारधारा के प्रति वफादार हैं, लेकिन उनकी वफादारी किसी व्यक्ति या परिवार के प्रति नहीं है.


कांग्रेस की नीति में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति राहुल को फिर अध्यक्ष देखना चाहता है: सुरजेवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की नीति में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. सुरजेवाला ने कहा, जिन व्यक्तियों को कांग्रेस की नीति में विश्वास है उनमें 99 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत की राय यह है कि राहुल गांधी जी को आगे बढ़कर एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, इसका निर्णय उचित समय पर कांग्रेस कार्यसमिति, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी करेगी.

2019 के चुनाव के बाद नैतिकता के आधार पर और अपनी जिम्मेदारी सबसे पहले निर्धारित करते हुए (राहुल ने) इस्तीफा दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग पार्टी के भीतर समय-समय पर उठती रही है. सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप में 10 अगस्त को कार्यकाल समाप्त हो गया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version