15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी शेयर्स की कीमतों को लेकर राहुल गांधी की भविष्यवाणी सच: दिग्विजय सिंह

अदाणी ग्रुप की शेयर्स की कीमतें बीते दिनों काफी गिरी है जिस वजह से समूह का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें अदाणी समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाये गए हैं.

Adani Group: अदाणी ग्रुप के लिए बीते कुछ दिन काफी बुरे रहे हैं. बीते कुछ ही दिनों में अदाणी ग्रुप ने 10 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान सहा है. अदाणी ग्रुप को यह नुक्सान तब सहना पड़ा जब उनके खिलाफ हिडनबर्ग की एक रिसर्च सामने आयी जिसमे समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाये गए हैं. हालांकि, समूह ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. अदाणी समूह पर आयी इस मुसीबत पर अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि- राहुल गांधी ने अदाणी शेयर्स को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी और कहा था कि शेयर्स की कीमतों में उछाल महज एक बुलबुले के समान है और यह जल्द ही फूटेगा.

शेयर कीमतों में जबरदस्त उछाल एक बुलबुला

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज एक बयान में कहा कि- राहुल गांधी ने पहले ही बता दिया था कि अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर कीमतों में जबरदस्त उछाल एक ‘‘ बुलबुला ’’ है जो जल्द ही फूट जाएगा. हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाये जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों ने शेयर बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है. अदाणी समूह ने आरोपों को झूठा बताया है.

अदाणी समूह के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे

सिंह ने कहा- लोकसभा में एक सुरक्षाकर्मी ने राहुल गांधी को बताया कि अदाणी समूह के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी ने उससे कहा कि यह सिर्फ एक बुलबुला है जो जल्द ही फूट जाएगा. राज्यसभा के नेता सिंह ने कहा कि एक महीने बाद ठीक ऐसा ही हुआ. सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अधिकांश लोगों की आय गिर गई, लेकिन पूंजीपतियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया. उन्होंने कहा- यह समझना मुश्किल है कि जब बाजार बंद रहा तो कारोबारियों का बाजार पूंजीकरण कैसे आसमान छू गया. सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में वादा किया था कि वह विदेशों में जमा काले धन को वापस लाएगी, लेकिन पिछले नौ वर्षों में कुछ नहीं हुआ. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें