Rahul Gandhi Press Conference: ‘हम हर दिन संसद में दे रहे थे धरना, नहीं हुई कोई हिंसा’, धक्का मुक्की कांड पर बोले खरगे

Rahul Gandhi Press Conference: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में धक्का मुक्की कांड को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. खरगे ने कहा कि हम सदन में हर दिन धरना दे रहे हैं. एक बार भी हिंसा नहीं हुई.

By Pritish Sahay | December 19, 2024 7:35 PM
an image

Rahul Gandhi Press Conference: सदन में धक्का मुक्की कांड के बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस-कॉन्फ्रेंस किया गया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीाडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय बीजेपी ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी, फिर अमित शाह ने सदन का बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP और RSS की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर के खिलाफ है. उन्होंन आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. राहुल ने कहा कि हम सदन में अंबेडकर की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे. संसद की सीढ़ियों पर BJP के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं देते हैं.

बीजेपी ने किया बाबा साहेब का अपमान- खरगे

मीडिया से बात करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी हमेशा से अंबेडकर-नेहरू का अपमान किया है. बीजेपी ने देश के इन दो महान नेताओं के खिलाफ केवल झूठ बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अंबेडकर पर अमित शाह ने झूठ बोला, गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. खरगे ने कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. खरगे ने कहा कि हम संसद में हर दिन धरना दे रहे थे, लेकिन कभी हिंसा नहीं हुई.

पूरे देश में करेंगे प्रदर्शन

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी मुद्दा भटकाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. खरगे ने कहा कि हम अंदर जाना चाहते थे उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो हमारा मजाक उड़ा रहे थे. हम उनके खिलाफ अभियान चलाएंगे. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे.    

बोले खरगे- अमित शाह का बयान बेहद दुखद

पीसी में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार और विशेष रूप से प्रधान मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं वह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने तथ्यों को देखे बिना कल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. खरगे ने कहा कि उन्हें जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले तथ्यों को देखना चाहिए था.

Also Read: Parliament: संसद के बाहर लड़ाई और धक्कामुक्की, बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश की शिकायत की

Exit mobile version