25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Privilege Motion: अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस पर लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए अपने पत्र में लिखा, भाजपा के सदस्य बार-बार पूर्व प्रधानमंत्रियों स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गांधी, स्वर्गीय राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ कई निराधार आरोप लगाते हैं.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी मुद्दे पर जमकर बोले थे. लेकिन राहुल को यह भारी पड़ गया. भाजपा सांसदों ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, जिसपर लोकसभा सचिवालय ने 15 फरवरी तक जवाब तलब किया है. अब यह मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में अधीर रंजन ने क्या कहा

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पेश किए गए विशेषाधिकार प्रस्ताव के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, मेरी जानकारी में आया है कि माननीय सदस्य श्री राहुल गांधी को 7 तारीख को दिए गए उनके भाषण के लिए विशेषाधिकार का नोटिस दिया गया है. विशेषाधिकार नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के कामकाज पर कुछ टिप्पणियां की हैं. अधीर ररंजन में आगे लिखा, महोदय, जैसा कि आप जानते हैं कि एक व्यापारिक घराने की गलती के कारण शेयर बाजार पर गहरा असर पड़ा और निवेशकों के हजारों करोड़ों की संपत्ति खत्म हो गई. इस देश के लोगों के प्रतिनिधि के रूप में माननीय सदस्य राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सदन के पटल पर उठाया और ऐसा करके श्री गांधी ने एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में अपना कर्तव्य पूरा किया है. मुद्दा उठाया गया था जनहित और राष्ट्र की सेवा के लिए.

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों ने की अपमानजनक टिप्पणी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए अपने पत्र में लिखा, भाजपा के सदस्य बार-बार पूर्व प्रधानमंत्रियों स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गांधी, स्वर्गीय राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ कई निराधार आरोप लगाते हैं. इसके अलावा भाजपा के सदस्य माननीय सदस्य श्री राहुल गांधी और उनके परिवार के सदस्यों का नाम लेते हैं और अपमानजनक टिप्पणी भी करते हैं. भाजपा के सदस्यों की ऐसी हरकतों की कभी निंदा या सदस्यों को फटकार नहीं लगाई जाती है. उन्होंने आगे लिखा, महोदय, इस सदन के अध्यक्ष के रूप में, प्रत्येक सदस्य, सदन में न्याय प्रदान करने और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए आपसे अपेक्षा करता है. एक निर्वाचित प्रतिनिधि इस राष्ट्र की सेवा करता है और उसे इस प्रकार कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

Also Read: वायनाड में बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मेरा अपमान, अदाणी मुद्दे पर बोला हमला

विपक्ष की आवाज नहीं सुनी जा रही : अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने आगे लिखा, लोकतंत्र सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नाजुक संतुलन पर पनपता है. विपक्षी दलों का कार्य सरकार की कमियों को इंगित करना है ताकि उन्हें सुधारा जा सके और राष्ट्र प्रगति कर सके. अगर विपक्ष की आवाज नहीं सुनी जा रही है तो हम अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में असफल हो रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें