PHOTO भारत जोड़ो यात्रा : “ऊँ” अक्षर वाले पीली चादर और लाल पगड़ी में कुछ यूं नजर आये राहुल गांधी
कन्याकुमारी से श्रीनगर तक निकाली जा रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी आम लोगों से मिलते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं.
कन्याकुमारी से श्रीनगर तक निकाली जा रही “भारत जोड़ो यात्रा” की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है. इसमें वे पूजा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शुक्रवार शाम धार्मिक रंग में रंगे दिखे.
शुक्रवार शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर हाथ में दीपक लेकर नर्मदा नदी की संध्या आरती की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नर्मदा का पूजन कर नदी को चुनरी भी चढ़ाई जिसकी तस्वीर सामने आयी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके बाद भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये. इस दौरान उनके द्वारा धारण किया गया गेटअप चर्चा में है. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने राहुल गांधी को ब्रह्मपुरी घाट पर पूजा के दौरान पुरोहितों ने पवित्र “ऊँ” अक्षर अंकित पीली चादर ओढ़ायी और लाल पगड़ी पहनायी.
इस दौरान राहुल गांधी की बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे. ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के ब्रह्मपुरी घाट पर गांधी द्वारा नर्मदा आरती के लिए कांग्रेस ने खासी तैयारियां की थीं. इस दौरान घाट की सीढ़ियों पर कालीन बिछाया गया था.
पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ब्रह्मपुरी घाट पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया था. इसके साथ ही घाट की दुकानों को बंद करा दिया गया था. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी ने देश की शांति और एकता के लिए ओंकारेश्वर में नर्मदा आरती और पूजा-पाठ किया.