19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi ने ईवीएम पर फिर उठाया सवाल, कहा चुनाव आयोग सुनिश्चित करें पारदर्शिता या उन्हें हटाएं

Rahul Gandhi ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग EVM की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करें या उन्हें हटाएं. इससे पहले भी राहुल गांधी ईवीएम को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं.

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम को मुद्दा जोर पकड़ रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि या तो मशीनों और प्रक्रियाओं में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करें या उन्हें हटाएं. गौरतलब है कि इस इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने ईवीएम मशीन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एक “ब्लैक बॉक्स” है और किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं.

राहुल गांधी ने लगाया आरोप
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया जाता है, तो एकमात्र सुरक्षा उपाय जनता के लिए पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया में ही निहित होता है. राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम फिलहाल एक ब्लैक बॉक्स है. चुनाव आयोग को या तो मशीनों और प्रक्रियाओं की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए या उन्हें हटा देना चाहिए.

चुनाव प्रचार में राहुल ने उठाया था ईवीएम पर सवाल
18वीं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि ईवीएम के साथ आसानी से छेड़खानी की जा सकती है. वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा था कि  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अचूक मानने से पहले, भारत निर्वाचन आयोग को यह आंकड़ा जारी करना चाहिए कि चुनावों के दौरान कितनी ईवीएम खराब पायी गईं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि आम चुनावों के दौरान कितनी मशीनों ने गलत समय, तारीख और गलत मत दर्ज किए तथा कितनी ईवीएम के घटकों – मतगणना इकाई, मतपत्र इकाई को बदला गया तथा छद्म मतदान के दौरान कितनी ईवीएम में खराबी मिली.

गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चुनाव लड़ने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन मशीनों ने अशुद्ध नतीजे दिखाए हैं. मुझे उम्मीद है कि निर्वाचन आयोग उपरोक्त आंकड़े जारी करेगा क्योंकि जनता को जानने का अधिकार है. गोगोई का यह बयान ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को लेकर ताजा राजनीतिक विवाद के एक दिन बाद आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने एक मीडिया खबर का हवाला दिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार के एक रिश्तेदार को चार जून को मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कनेक्ट मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पाया गया था. निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने हालांकि अखबार की खबर को झूठी खबर बताकर खारिज कर दिया और कहा कि प्रकाशन को मानहानि का नोटिस जारी किया गया है.

Also Read: Congress Meeting: वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे राहुल गांधी, मंथन के बाद लिया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें