Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी संविधान बदलने का सपना न देखे, दिल्ली में बोले राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हममला किया. जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को देश के संविधान एवं आरक्षण को खत्म करने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी और देश के करोड़ों लोग ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों का आह्वान किया कि यह चुनावी संविधान बचाने का चुनाव है.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि यह सेना के खिलाफ है. उनका कहना था, अग्निपथ योजना को हम कूड़ेदान में फेंकने वाले हैं क्योंकि यह सेना के खिलाफ है, देशभक्ति के खिलाफ है. एक सैनिक को शहीद का दर्जा मिलेगा, पेंशन मिलेगी, लेकिन ‘अग्निवीर’ को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न ही पेंशन मिलेगी और न ही सामाजिक सुरक्षा मिलेगी.
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का इंजन बंद कर दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का इंजन बंद कर दिया, लेकिन जब ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों एवं युवाओं को आर्थिक मदद देकर इस इंजन को फिर से चालू किया जाएगा. राहुल गांधी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगते हुए यह भी कहा कि यह विचारधार की लड़ाई है और संविधान बचाने का चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संविधान खत्म करना चाहती है.
आप सपने मत देखिए : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि इनके (बीजेपी) नेताओं ने खुलकर कहा है कि संविधान को बदल देंगे…मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप सपने मत देखिए, ये आपके बस की बात नहीं है, आप ऐसा नहीं कर सकते. आपके सामने हिंदुस्तान के करोड़ों लोग खड़े हैं, कांग्रेस पार्टी खड़ी है. अगर आप लोगों ने संविधान बदलने की कोशिश की तो देखना क्या होता है. उन्होंने दावा किया, संविधान से आरक्षण आया है…ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. हम आरक्षण को मिटने नहीं देंगे.
Read Also : Web Story: राहुल गांधी ‘महापुरुष’ हैं, बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
कोविड के समय लोगों से कहा कि ‘थाली बजाओ’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री साक्षात्कार में खुलकर कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने मिशन के लिए भेजा है…जिसे परमात्मा ने भेजा उसने कोविड के समय लोगों से कहा कि ‘थाली बजाओ.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 30 लाख पदों को भरने का काम करेगी. राहुल गांधी ने युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस की ओर से किए गए चुनावी वादों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार बनते ही लोगों के खातों में ‘खटा खट, खटा खट’ पैसे डाले जाएंगे.