23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे खेत, ट्रैक्टर से जुताई की, किसानों के साथ धान रोपा, देखें वीडियो

राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जा रहे थे. इस बीच वे सोनीपत के बरोदा और मदीना में आज सुबह धान लगाते नजर आये. किसानों और मजदूरों के साथ कांग्रेस नेता खेत में दिखे.

गुजरात हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में राहुल गांधी खेतों में नजर आ रहे हैं. यहां उन्होंने ट्रैक्टर से जुताई की और धान रोपा. आप भी देखें वायरल तस्वीर

वायरल तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जा रहे थे. इस बीच वे सोनीपत के बरोदा और मदीना में आज सुबह धान लगाते नजर आये. किसानों और मजदूरों के साथ कांग्रेस नेता खेत में दिखे.


गुजरात हाइकोर्ट से राहुल गांधी को झटका

आपको बता दें कि गुजरात हाइकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. साथ ही अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी. जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ 10 मामले लंबित हैं. ऐसे में सूरत की निचली अदालत के फैसले में दखल देने की जरूरत नहीं है. जस्टिस प्रच्छक ने कहा कि निचली अदालत का राहुल गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए दो साल कारावास की सजा सुनाने का आदेश न्यायसंगत, उचित और वैध है. दोषसिद्धि के फैसले पर रोक लगाने का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है.


आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

इस फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह हाइकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. यदि दोषसिद्धि पर रोक लग जाती, तो इससे राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त हो जाता. अदालत ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल बेबुनियाद आधारों पर दोषसिद्धि के फैसले पर रोक लगवाने की कोशिश कर रहे थे. यह कानून का एक सुस्थापित सिद्धांत है कि दोषसिद्धि पर रोक कोई नियम नहीं है, बल्कि यह एक अपवाद है, जिसका सहारा केवल दुर्लभ मामलों में ही लिया जाता है. अयोग्यता केवल सांसदों, विधायकों तक सीमित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें