Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं. रविवार को सामान्य पासपोर्ट जारी किये जाने के बाद वे अमेरिका दौरे पर निकल गए. राहुल गांधी कुछ ही देर पहले अमरीका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच चुके हैं. यहां जोरों-शोरों से उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया गया. अमेरिका में वे तीन शहरों का दौरा करने वाले हैं. यहां वे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलकात करने के अलावा जाने-मानें यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत भी कर सकते हैं. राहुल गांधी का यह दौरा एक हफ्ते का होने वाला है. 4 जून को उनका यह दौरा न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा के लिए यहां पहुंचे. इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे. एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और संगठन के अन्य सदस्यों ने किया. राहुल सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत कर सकते हैं. इसके बाद वह वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे.
अमेरिका की अपनी एक हफ्ते की यात्रा के दौरान 52 वर्षीय कांग्रेस नेता के भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने और वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों तथा यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है. वह 4 जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ अपनी यात्रा समाप्त करने वाले हैं. बातचीत न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगी. पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य ‘वास्तविक लोकतंत्र’ के साझा मूल्यों और दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है.
राहुल गांधी को यात्रा के लिए रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट जारी किया गया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक कोर्ट द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे. (भाषा इनपुट के साथ)