प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती ? पीएम मोदी के ‘काला जादू’ का राहुल गांधी ने यूं दिया जवाब

पीएम मोदी ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं, वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पायेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती ?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 10:10 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा जिसका जवाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दिया है. कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी…उन्होंने आगे कहा कि जनता के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को जवाब तो देना ही पड़ेगा.

पीएम मोदी ने काले कपड़े पहन के प्रदर्शन करने पर कसा तंज

बुधवार को पीएम मोदी ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं, वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पायेंगे. मोदी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पानीपत रिफाइनरी के पास स्थापित दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्र को समर्पित करते हुए ये बातें कहीं.


कुछ विपक्षी दलों पर हमला किया

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुफ्त उपहार बांटने की राजनीति में शामिल होने को लेकर कुछ विपक्षी दलों पर हमला किया और कहा कि ऐसी चीजें राष्ट्र का केवल नुकसान ही करेंगी क्योंकि ये नयी प्रौद्योगिकी में निवेश को बाधित करती हैं. मोदी ने कहा कि पांच अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने काला जादू फैलाने की कोशिश की. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनके दुर्दिन खत्म हो जायेंगे. लेकिन, वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते. कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Also Read: कैबिनेट के 29 में से 8 मंत्रियों की संपत्ति घोषित, PM के पास अचल संपत्ति नहीं, दान कर चुके हैं जमीन
कालाधन पर कुछ नहीं हुआ, तो बना रहे बेवजह मुद्दा

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने के वादे को पूरा करने के लिए कुछ नहीं कर पाये, तो अब वह काले कपड़ों को बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर ये बातें कहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री की एक तसवीर भी साझा की जिसमें वह काले कपड़े पहने हुए और गंगा में डुबकी लगाते देखे जा सकते हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आप इधर-उधर की बात न करें, ये बतायें महंगाई बढ़ा कर क्यों लूटा? जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version