राहुल गांधी ने बीजेपी पर पलटवार कर हुए एक बार फिर अदाणी मामले मे बीजेपी को घेरा है. दरअसल राहुल गांधी AICC की मीटिंग में जाने के दौरान पत्रकारों द्वारा बीजेपी के आरोपों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा की ‘मुझसे सवाल पूछने की जगह आप बीजेपी वालों से पूछिए की अदाणी की शेल कंपनियों में 20 हाजर करोड़ किसके हैं.’
देखें वीडियो..
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi answers on BJP allegations of "Congress pressurising judiciary" and speaks on Adani row as he arrives at the AICC office. pic.twitter.com/U18YTLrkbQ
— ANI (@ANI) April 4, 2023
आपको बताएं की राहुल गांधी को सोमवार को सूरत कोर्ट से मानहानि केस में जमानत मिली थी, राहुल अपनी लीगल टीम, बहन प्रियंका और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ सूरत पहुंचे थे. जिसपर बीजेपी ने राहुल पर आरोप लगाया था की वे न्यायालय पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे हैं. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि , ‘अगर राहुल गांधी चाहते बिना सूरत जाए ही कोर्ट के समक्ष अपनी बात रख सकते थे, मगर वो न्यायालय पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे है.
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने इस मुद्दे पर कहा था की ये दबाव बनाने की राजनीति है. उन्होंने कहा था कि , राहुल गांधी ने अपने तीनों मुख्यमंत्रियों को काम से मुक्त करवा दिया है और अपने साथ सूरत ले गए हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर ओबीसी के जख्मों पर नमक छिड़कने का आरोप लगाया था.
इन्ही सब आरोपों पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि , आप बीजेपी वालों से पूछें की अदाणी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं ?