Video: राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया पलटवार, फिर पूछा अदाणी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके?

राहुल गांधी ने बीजेपी पर पलटवार कर हुए एक बार फिर अदाणी मामले मे बीजेपी को घेरा है. बीजेपी के आरोपों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा की 'मुझसे सवाल पूछने की जगह आप बीजेपी वालों से पूछिए की अदाणी की शेल कंपनियों में 20 हाजर करोड़ किसके हैं.?

By Abhishek Anand | April 4, 2023 11:42 AM
an image

राहुल गांधी ने बीजेपी पर पलटवार कर हुए एक बार फिर अदाणी मामले मे बीजेपी को घेरा है. दरअसल राहुल गांधी AICC की मीटिंग में जाने के दौरान पत्रकारों द्वारा बीजेपी के आरोपों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा की ‘मुझसे सवाल पूछने की जगह आप बीजेपी वालों से पूछिए की अदाणी की शेल कंपनियों में 20 हाजर करोड़ किसके हैं.’

देखें वीडियो..


बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया था आरोप 

आपको बताएं की राहुल गांधी को सोमवार को सूरत कोर्ट से मानहानि केस में जमानत मिली थी, राहुल अपनी लीगल टीम, बहन प्रियंका और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ सूरत पहुंचे थे. जिसपर बीजेपी ने राहुल पर आरोप लगाया था की वे न्यायालय पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे हैं. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि , ‘अगर राहुल गांधी चाहते बिना सूरत जाए ही कोर्ट के समक्ष अपनी बात रख सकते थे, मगर वो न्यायालय पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे है.

अनुराग ठाकुर और संबित पात्रा ने राहुल पर साधा था निशान 

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने इस मुद्दे पर कहा था की ये दबाव बनाने की राजनीति है. उन्होंने कहा था कि , राहुल गांधी ने अपने तीनों मुख्यमंत्रियों को काम से मुक्त करवा दिया है और अपने साथ सूरत ले गए हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर ओबीसी के जख्मों पर नमक छिड़कने का आरोप लगाया था.

राहुल ने बीजेपी पर किया पलटवार  

इन्ही सब आरोपों पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि , आप बीजेपी वालों से पूछें की अदाणी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं ?

Exit mobile version