MPPoliticalCrisis : सिंधिया पर बरसे राहुल, कहा, ज्योतिरादित्य ने विचारधारा को ताक पर रखकर भाजपा का थामा दामन
राहुल ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुराने मित्र हैं, वह अपनी विचारधारा भूल गए क्योंकि वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
नयी दिल्ली : राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा, उनके दिल में कुछ और जबान में कुछ और है. वो अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे. राहुल ने कहा, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं. उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में रखकर भाजपा-आरएसएस में शामिल हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा, सिंधिया को भाजपा में तो इज्जत मिलेगी. राहुल ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुराने मित्र हैं, वह अपनी विचारधारा भूल गए क्योंकि वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने का समय नहीं देने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि सिंधिया इकलौते व्यक्ति थे जो उनके घर कभी भी आ सकते थे. दरअसल, संसद परिसर में गांधी से सवाल किया गया था कि क्या सिंधिया को सोनिया गांधी या आपसे (राहुल) मिलने का समय नहीं दिया जा रहा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा, सिंधिया इकलौते शख्स हैं जो उनके घर कभी भी आ सकते थे क्योंकि वह मेरे साथ कॉलेज में थे.
गांधी ने बुधवार को ट्विटर पर अपना एक पुराना ट्वीट फिर से साझा किया जो उन्होंने दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के चयन के समय किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कमलनाथ और सिंधिया के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी और विचारक लियो टॉलस्टॉय के इस कथन को उद्धृत किया, धैर्य और समय दो सबसे ताकतवर योद्धा हैं.
उधर, सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय से उनके नाम की नेमप्लेट हटा दी गई. करीब 18 वर्षों तक कांग्रेस में रहे सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस से अलग होते देखना दुखद है. काश चीजों को पार्टी के अंदर ही साथ मिलकर सुलझा लिया गया होता.