13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘देश को नुकसान पहुंचा कर पूरी ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’ को हड़प रहा है अदाणी ग्रुप’, रायपुर में गरजे राहुल गांधी

रायपुर में राहुल गांधी ने कहा,''जब हमने संसद में पूछा कि प्रधानमंत्री का अदाणी से क्या संबंध है तो हमारा पूरा भाषण कार्यवाही से हटा दिया गया. हम संसद में हजारों बार पूछेंगे जब तक अदाणी जी का सच सामने नहीं आता''.

रायपुर: राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि, सच सामने आने तक पार्टी गौतम अदाणी के बारे में सवाल पूछती रहेगी. उन्होंने संसद में उद्योगपति का समर्थन करने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से शुरू की गई ‘‘तपस्या’’ को आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना तैयार करनी चाहिए और वह पूरे देश के साथ इसमें शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की एक अन्य यात्रा का संकेत दिया.

अदाणी देश के खिलाफ काम कर रहे थे-राहुल गांधी

अदाणी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि पूरी दौलत हड़प कर अदाणी देश के खिलाफ काम कर रहे थे. उन्होंने पार्टी के 85वें अधिवेशन में संबोधन के दौरान कहा, “जब हमने संसद में पूछा कि प्रधानमंत्री का अडाणी से क्या संबंध है तो हमारा पूरा भाषण कार्यवाही से हटा दिया गया. हम संसद में हजारों बार पूछेंगे जब तक अडाणी जी का सच सामने नहीं आता, हम रुकेंगे नहीं.”

इन्फ्रास्ट्रक्चर हड़प देश को नुकसान पहुंचा रहा अदाणी ग्रुप-राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, “मैं अदाणी को बताना चाहता हूं कि, उनकी कंपनी देश को ‘नुकसान’ पहुंचा रही है और ‘देश की पूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को हड़प’ रही है.” उन्होंने कहा, “देश की आजादी की लड़ाई एक कंपनी के खिलाफ थी क्योंकि उसने देश की समूची दौलत और बंदरगाहों आदि पर कब्जा कर लिया था.” उन्होंने कहा, “इतिहास दोहराया जा रहा है. यह देश विरोधी काम है और अगर ऐसा होता है तो पूरी कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ खड़ी होगी.’’

पीएम और अदाणी के बीच क्या संबंध है, पूछता रहूंगा- राहुल

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अदाणी के संबंधों पर सवाल पूछती रहेगी. आपको हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे. अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें