राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ‘अग्निपथ योजना’ के नाम पर देश और सेना के साथ नया धोखा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'अग्निपथ' योजना को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, देशभक्ति और सेना में जाने का आखिरी रास्ता था, उसे भी इन लोगों ने बंद कर दिया. 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात करते थे, अब 'नो रैंक, नो पेंशन' हो गया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना को देश और सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना को वापस लेना पड़ेगा. उन्होंने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिनों तक चली पूछताछ के दौरान एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कटाक्ष
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराया और धमकाया नहीं जा सकता. राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ईडी की उनसे पूछताछ एक ‘छोटा मामला’ है, क्योंकि आज बेरोजगारी और ‘अग्निपथ’ योजना सबसे जरूरी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा, मेरा मामला छोटा सा मामला है. सच कहूं तो यह जरूरी भी नहीं है. आज सबसे जरूरी बात रोजगार की है. लघु एवं मध्यम उद्योग देश की रीढ़ की हड्डी हैं. नरेंद्र मोदी जी ने इस रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है. यह बात मैं महीनों से कह रहा हूं.
They (BJP) used to talk about 'one rank, one pension, but now there's 'no rank & no pension'. The young will toil hard and will go back to their homes. Once they retire, they won't get any employment: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/XEjevNPUBe
— ANI (@ANI) June 22, 2022
देश बन गया है ‘नो रैंक, नो पेंशन’
राहुल गांधी ने दावा किया, ”जो हमारे युवा सेना में भर्ती के लिए रोज सुबह दौड़ते हैं उनसे मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया और यह देश अब रोजगार नहीं दे पाएगा.” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दो-तीन उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है. अग्निपथ योजना का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा, देशभक्ति और सेना में जाने का आखिरी रास्ता था, उसे भी इन लोगों ने बंद कर दिया. ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात करते थे, अब ‘नो रैंक, नो पेंशन’ हो गया है.
सेना में जाने वाले को नहीं मिलेगा रोजगार
उन्होंने दावा किया कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा जब चार साल की सेवा के बाद सेना से बाहर निकलेंगे तो उन्हें रोजगार नहीं मिल पाएगा. राहुल गांधी ने यह दावा भी किया, ”आज चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती पर बैठी हुई है. एक हजार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चीन की सेना ने हमसे छीना है. ऐसे में सेना को मजबूत करना चाहिए, लेकिन सरकार सेना को कमजोर कर रही है. जब युद्ध होगा तब इसका नतीजा सामने आएगा…देश का नुकसान होगा. ये लोग अपने आप को राष्ट्रवादी कहते हैं.”
मोदी जी को वापस लेने पड़ेंगे तीनों कानून
राहुल गांधी ने कहा, ”युवाओं के भविष्य की रक्षा करना हमारा फर्ज है. कृषि कानूनों के बारे में मैंने कहा था कि मोदी जी को तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे. कांग्रेस अब कह रही है कि मोदी जी को अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी. हिंदुस्तान का हर युवा इस मुद्दे पर हमारे साथ खड़ा है. कांग्रेस नेता ने कहा, ”हर युवा जानता है कि सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने में होती है…सरकार ने देश और सेना के साथ नया धोखा किया है. इस योजना को हम रद्द करवाएंगे.” (भाषा)
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.