Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी बोले- कर्नाटक में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, हर ट्रांजेक्शन पर लेते है कमीशन

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में देश की सबसे सरकार है. यहां हर एक ट्रांजेक्शन पर 40 फीसदी कमीशन लिया जाता है.

By Samir Kumar | October 10, 2022 11:06 PM

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सरकार द्वारा हर एक ट्रांजेक्शन पर 40 फीसदी कमीशन लिया जाता है.

कर्नाटक में प्राइवेट स्कूलों ने दिया 40 फीसदी कमीशन

कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि राज्य में 13,000 प्राइवेट स्कूलों ने 40 फीसदी कमीशन दिया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के हिरियूर पहुंचे राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, बीजेपी विधायक खुद कह रहे हैं कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है.

कर्नाटक में पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट 80 लाख रुपये में बिकी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP MLA) ने खुद कहा कि सीएम का पद 2500 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. नौकरियां कर्नाटक में बिक्री के लिए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक में पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट 80 लाख रुपये में बिकी. इसके अलावा, सहायक प्रोफेसर का पद और इंजीनियरिंग की पोस्ट भी बिकती हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ जो ये लोग संभवतः बेच सकते हैं और वे बेचते हैं.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले, BJP-RSS द्वारा फैलाई जा रही नफरत से लड़ाई के लिए भारत जोड़ो यात्रा

Next Article

Exit mobile version