महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस पूरे देशभर में प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन के साथ-साथ कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का ‘घेराव’ करने के लिए भी तैयार हैं. कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत में ‘लोकतंत्र की मौत’ हो रही है और 70 साल में देश ने जो हासिल किया था, उसे पिछले आठ वर्षों में खत्म कर दिया गया.
पार्टी के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ”मैं जितना लोगों की आवाज उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज्यादा मुझ पर हमला किया जाता है. मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहुंगा… यह बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है, वह डरता है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इस देश ने 70 साल में बनाया, उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया. आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है, बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है. हमे महंगाई, बेरोजगारी और समाज को जो बांटा जा रहा है, उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता. सरकार दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है.”
#WATCH | "Hitler had also won elections, he too used to win elections. How did he use to do it? He had control of all of Germany's institutions…Give me the entire system, then I will show you how elections are won," says Congress leader Rahul Gandhi. pic.twitter.com/uynamOL6w5
— ANI (@ANI) August 5, 2022
राहुल गांधी ने आगे कहा, विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है. यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं. हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी, जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है.
Also Read: Congress Protest: कुछ इस तरह प्रदर्शन करने के लिए देशभर से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, देखें VIDEO
मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे. उधर, दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. साथ ही जंतर-मंतर को छोड़कर, नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. (भाषा इनपुट के साथ)