10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP News : ‘राहुल गांधी को मुंह पर ताला लगाना चाहिए’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज

MP News : एक वीडियो बयान में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर ताला लगाकर विरोध किया, लेकिन ‘राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात करते वक्त अपना मुंह बंद क्यों नहीं किया?’

MP News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के खिलाफ शनिवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और असम में प्रदर्शन किया. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश में भी नजर आया. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और उस पर ताला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस तरह के प्रदर्शन का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजाक उड़ाया और कहा कि राहुल गांधी ने जब बयान दिया था, तब उन्हें अपने मुंह पर ताला लगा लेना चाहिए था, क्योंकि उसी बयान के कारण उन्हें मानहानि का दोषी ठहराया गया है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारत में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए विपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है. खंडवा जिले में पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे करीब 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने क्या कहा

एक वीडियो बयान में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर ताला लगाकर विरोध किया, लेकिन ‘राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात करते वक्त अपना मुंह बंद क्यों नहीं किया?’ उन्होंने कहा कि क्या पिछड़े समुदाय में पैदा होना पाप है? …कांग्रेस आज देश के लिए एक समस्या बन गयी है और राहुल गांधी कांग्रेस के लिए एक समस्या बन गये हैं.

क्या है पूरा मामला

यहां चर्चा कर दें कि केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी को पिछले दिनों सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली बार शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान राहुल गांधी फैसले से नाराज नजर आये.

Also Read: राहुल गांधी को कांग्रेस से हटाने की चल रही साजिश? रविशंकर प्रसाद का ऐलान, राहुल के खिलाफ आंदोलन करेगी भाजपा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी से कई सवाल भी पूछे और कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों का एक के बाद एक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं और डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी ने लंदन में दिये अपने बयान पर कहा, मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें