‘देश से पहले पार्टी की चिंता करें राहुल गांधी’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट स्ट्राइक की और डोकलाम में करारा जवाब दिया है और आगे भी देती रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके जैसे लोग सेना पर सवाल उठाते हैं और उनका अपमान करते हैं.
Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. भारत और चीन के बीच हुए झड़प के बाद भारतीय सेना पर राहुल गांधी के विवादित बयान से राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मी तेज है. ऐसे में कई तरह के बयान केंद्र सरकार के मंत्रियों की ओर से आ चुके है लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी आया है. मीडिया एजेंसी एएनआई के अनुसार अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए.
Bhopal, Madhya Pradesh | Rahul Gandhi should worry about his party. Our Army under the strong leadership of PM Modi did Surgical Strike, Balakot Strike and gave a befitting reply in Doklam. People like Rahul Gandhi question the Army and insult them: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/uMHaHKkrQs
— ANI (@ANI) December 26, 2022
साथ ही उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट स्ट्राइक की और डोकलाम में करारा जवाब दिया है और आगे भी देती रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके जैसे लोग सेना पर सवाल उठाते हैं और उनका अपमान करते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा, “जब डोकलाम हुआ तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ क्या कर रहे थे. वे चीन की भाषा बोलते हैं और यह कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़ा करता है.”
जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान दिया था बयानजानकारी हो कि राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी में एक प्रेस वार्ता के दौरान चीन-भारत के सैनिकों के बीच झड़प के मसले पर मोदी सरकार को घेरा था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि चीन के मामले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं. उनके इस बयान से देशभर में बवाल मच गया.
Also Read: अतीत के संकुचित नजरियों से आजाद होकर ही देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना संभव , पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे है राहुल गांधीराहुल गांधी इन दिनों पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे है. भारत जोड़ो यात्रा में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली पहुंचे थे. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है. यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.