23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : ‘नोटबंदी और जीएसटी के बाद कोरोना रोकथाम पर फेल मोदी सरकार’ राहुल ने वीडियो जारी कर कसा तंज

Rahul gandhi social, rahul gandhi attack pm modi, pm modi, coronavirus news, coronavirus outbreak : कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. अपने तंज में राहुल ने कहा है कि देश में नोटबंदी, जीएसटी लागू करना और कोविड-19 की विफल रणनीति पर दुनिया के विश्वविद्यालय आने वाले समय में इसपर अध्ययन कर सकती है. राहुल ने इसके साथ ही पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. अपने तंज में राहुल ने कहा है कि देश में नोटबंदी, जीएसटी लागू करना और कोविड-19 की विफल रणनीति पर दुनिया के विश्व विद्यालय आने वाले समय में इसपर अध्ययन कर सकती है. राहुल ने इसके साथ ही पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि मोदी सरकार का कोरोना रोकथाम की रणनीति फ्लॉप हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही वीडियो जारी किया, जिसमें कोरोना के दिन और बढ़ती संख्या का ग्राफ के साथ पीएम मोदी का लॉकडाउन के पूर्व का भाषण को शेयर किया है.

ट्वीट के जरिए राहुल ने लिखा कि हॉवर्ड बिजनेस स्कूल को आने वाले समय में मोदी सरकार के तीन विफल रणनीति पर रिसर्च करना चाहिए. इनमें से एक जीएसटी को लागू करना, दूसरा नोटबंदी को लागू करना और तीसरा कोविड-19 को रोकथाम है. राहुल ने वीडियो में ग्राफ के जरिए बताया कि पीएम मोदी के भाषण के समय भारत 43वें नंबर पर था, जो कि अब 3सरे नंबर पर पहुंच चुका है.

Also Read: Guru Purnima 2020: ‘ये तीन चीजें नहीं कभी नहीं छिपती’ गुरु पूर्णिमा पर राहुल गांधी ने किया यह ट्वीट

तीसरे नंबर पर भारत- कोरोना वायरस मरीजों की संखअया मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब दुनिया में संक्रमित मरीजों के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, वायरस के प्रसार को काबू करने के मद्देनजर असम और कर्नाटक जैसे राज्य चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन के साथ ही प्रतिबंधों को सख्ती से लागू कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में एक ही दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार चला गया जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 1.11 लाख और दिल्ली में भी एक लाख के करीब पहुंच गयी है.

Posted By : Avinish Kumar Misshra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें