Rahul Gandhi: शुक्रवार को सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है. उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि भगवान शिव कहते हैं डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं. ‘जो अपने आप को हिंदू कहते हैं कि वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं, नफरत की बात करते हैं’. उन्होंने बीजेपी से कहा कि आप हिंदू हो नहीं. नेता प्रतिपक्ष ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि शंकर भगवान से सच, साहस और अहिंसा की प्रेरणा मिलती है.
भगवान शिव की अभय मुद्रा का किया जिक्र
भगवान शिव की अभय मुद्रा का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन, सभी धर्मों में यह मुद्रा नजर आती है. इसी दौरान उन्होंने अयोध्या में बीजेपी की हार का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने बीजेपी को एक संदेश दिया है. उन्होंने अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने पीएम मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए दो बार सर्वे करवाया था. सर्वे करने वालों ने साफ कह दिया कि अयोध्या से चुनाव मत लड़िएगा, अयोध्या की जनता हरा देगी. इसलिए पीएम मोदी वाराणसी गए और वहां भी किसी तरह बचकर निकले.
अन्य धर्मों का भी किया जिक्र
भगवान शिव की तस्वीर दिखाने के साथ ही राहुल गांधी ने सदन में कुरान का भी जिक्र किया इसके अलावा जीजस और गुरु नानक की भी तस्वीर दिखाई. उन्होंने कहा कि कुरान में लिखा है कि डरना नहीं है. जीजस भी कहते हैं कि न डरो और न ही डराओ. राहुल गांधी ने कहा कि सभी धर्म में अहिंसा की बात कही गई है और डर मिटाने की बात कही गई है. सभी धर्मों में अहिंसा की बात कही गई है. राहुल ने कहा कि हमारा देश अहिंसा का देश है और अहिंसा हिंदुत्व का प्रतीक है. भाषा इनपुट
Also Read: सदन में ‘हिंदू’ पर क्या बोल गये राहुल गांधी… जवाब देने खड़े हो गए पीएम मोदी, भड़क गये अमित शाह