कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. जिसमें उनके टी-शर्ट की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. कड़ाके की ठंड के बीच जिस तरह से राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, उसको लेकर बीजेपी ने उनके ऊपर कई तंज कसे हैं. तो दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें ठंड से डर नहीं लगता है और इसलिए केवल टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी जिस सफेद टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में निकले हैं, उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वह काफी महंगी है.
राहुल गांधी के टी-शर्ट की कीमत 41257 रुपये
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, उसी तस्वीर में वही टी-शर्ट नजर आ रही है, जिसे राहुल गांधी पहने दिख रहे हैं. टी-शर्ट के साथ ब्रांड और उसकी कीमत भी दिख रही है. बीजेपी ने तस्वीर के माध्यम से राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस सांसद महंगी कंपनी बर्बरी की टी-शर्ट पहनते हैं. जिसकी कीमत 41257 रुपये है. तस्वीर के साथ बीजेपी ने कैप्शन में लिखा भारत देखो. हालांकि बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने पलटवार किया और लिखा, अरे…घबरा गये क्या? भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब को देखकर. कांग्रेस ने आगे लिखा, मुद्दे की बात करो….महंगाई और बेरोजगारी पर बोलो.
जानें बर्बरी कंपनी के बारे में, जिसकी टी-शर्ट पहनते हैं राहुल गांधी
बर्बरी कंपनी लग्जरी आइटम्स के लिए जाना जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार बर्बरी की गिनती 10 सबसे महंगे ब्रांडों में होती है. बर्बरी ग्लोबल लग्जरी फैशन हाउस है. इसके प्लांट दुनिया के कई देशों में है. जिसमें भारत भी शामिल है.
Also Read: Rahul Gandhi T-Shirt: राहुल गांधी हाड़ कंपाती ठंड में टी-शर्ट पहनकर कैसे रहते हैं?तस्वीर में खुलासाहरियाणा के करनाल से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को हरियाणा के करनाल जिले से होकर गुजरी, जिसमें ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पदयात्रा में शामिल हुए. हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक यात्रा के पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी. राहुल गांधी की यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्ति होगी. राहुल गांधी इस दौरान 150 दिनों में 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. जिसमें उन्होंने 12 राज्यों के 52 जिलों का दौरा कर चुके हैं. अब उनकी यात्रा केवल 285 किलोमीटर बची हुई है.