कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी चर्चा में हैं. खास कर ठंड में टी-शर्ट पहनने का मुद्दे सबसे अधिक गर्म है. गत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी अब तक 108 दिनों की यात्रा में सिर्फ पैंट और टी-शर्ट में ही नजर आए हैं. राहुल गांधी के टी-शर्ट पर सबसे अधिक तंज बीजेपी नेताओं ने कसा है. बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछा है कि आखिर क्या खाते हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती है. अब इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है.
देश में पहली बार नहीं हो रहा, नागा साधु भी रहते हैं बिना कपड़ों के: बघेल
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है. नागा साधु, दिगंबर जैन मुनि, कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं. राहुल जी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर रिसर्च होनी चाहिए.
शाह लोकसभा चुनाव के लिए आ रहे हैं, विधानसभा के लिए नहीं : बघेल
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में आ रहे हैं न कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, भाजपा अपने दो पसंदीदा विषयों को आगे बढ़ा रही है जो धर्मांतरण और ध्रुवीकरण हैं. पिछले 4 साल में हमारी पार्टी ने किसानों, महिलाओं सहित सभी समूहों की आय बढ़ाई.
Also Read: आधा हिंदुस्तान बराबर धन 100 लोगों के पास, हरियाणा में केंद्र पर भड़के राहुल गांधी
It's not happening for the first time in the country. Naga Sadhus, Digambar Jain Muni, many people stay without clothes. Research should be done on the issues which Rahul Ji is raising: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Rahul Gandhi wearing a T-shirt in the Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/elFNUKUNxq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 7, 2023
राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
कड़ाके की ठंड में सफेद रंग की टी-शर्ट पहने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि आखिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को सर्दी क्यों नहीं लगती. दिल्ली में जब एक प्रत्रकार ने उनसे पूछा था कि इतनी ठंड में टी-शर्ट पहनकर कैसे रहते हैं, तो इसपर राहुल गांधी ने कहा था, टी-शर्ट ही चल रही है. जब नहीं काम करेगी, तब देखेंगे.
हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार सुबह हरियाणा में पानीपत से करनाल जिले में पहुंची और सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां घरौंदा में कोहंद गांव से शुरू हुई यात्रा में भाग लिया. राहुल गांधी अबतक 113 दिनों में देश के 101 राज्य और 52 जिलों पहुंच चुके हैं. यह यात्रा अब केवल 285 किलोमीटर शेष रह गयी है.