Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोजगारी, महंगाई, गलत जीएसटी (GST), अग्निपथ पर सवाल पूछेगा सरकार उसे जेल में डाल देगी. उन्होंने कहा कि भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे.
देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो।
भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
गौरतलब है कि राहुल गांधी कीमतों में हो रही वृद्धि, जीएसटी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें उस समय हिरासत में ले लिया जब वो एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी बीच सड़क में बैठ गए थे. जिस समय राहुल गांधी को पुलिस हिरासत में ले रही थी उस समय कांग्रेसी ने जमकर बवाल काटा.
राहुल गांधी को लिया हिरासत में: बता दें, महंगाई और अन्य मुद्दों के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन भी किया. दरअसल, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला और वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया. इसके बाद वे नेता वहीं धरने पर बैठ गये. कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया.
सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा- राहुल गांधी: हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया, मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है.” बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकते. पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे. ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा.’
तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते।
पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे।
'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा। pic.twitter.com/M0kUXcwH8L
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया. हमें राष्ट्रपति भवन जाने से रोक दिया गया. जबरन गिरफ्तार कर लिया गया. अब हम पुलिस की बस में हैं, सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जानते हैं कि हमें कहां ले जाया जा रहा है.’
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, राहुल गांधी हिरासत में, कहा- भारत एक पुलिस राष्ट्र है, मोदी एक राजा