12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लद्दाख में चीन के निर्माण को लेकर राहुल गांधी का वार, कहा- देश के साथ विश्वासघात कर रही है सरकार

Rahul Gandhi Ladakh Issue: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख सीमा पर चल रहे चीनी निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘भारत से लगी सीमा के निकट चीन की ओर से बुनियादी ढांचे का विकास किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को आड़े-हाथों लिया है. राहुल गांधी ने कहा, सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए बुनियाद तैयार कर रहा है. इसको नजरअंदाज करके सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है.” गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र के कमांडिंग जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने गत बुधवार को कहा था कि भारत से लगती सीमा के निकट चीन की ओर से कुछ रक्षा बुनियादी ढांचे स्थापित किया जाना चिंता की बात है.


अरिंदम बागची ने कही ये बात

इससे जुड़े सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत-चीन से उम्मीद करता है कि अगले दौर की सैन्य स्तर की वार्ता में वह पूर्वी लद्दाख से जुड़े मुद्दों का साझा रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने के लिये काम करेगा, क्योंकि दोनों पक्षों का मानना है कि मौजूदा स्थिति का लम्बा खिंचना किसी के हित में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पश्चिमी क्षेत्र में चीन की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण समेत सभी घटनाक्रम पर सावधानीपूर्वक नजर रखती है और क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता की रक्षा के लिये सभी उपाय करने को प्रतिबद्ध है. (भाषा)

पुल का निर्माण कर रहा है चीन

बीते दिनों ऐसी खबरें आईं थी कि चीन पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के आसपास अपने कब्जे वाले क्षेत्र में एक अन्य पुल का निर्माण कर रहा है. चीन ऐसा कदम इसलिए उठा रहा है, ताकि सेना को इस क्षेत्र में अपने सैनिकों को जल्दी से जुटाने में मदद मिल सके. यही नहीं चीन ने भारत से लगे सीमावर्ती इलाकों में सड़कें और रिहायशी इलाके जैसे अन्य बुनियादी ढांचे भी स्थापित करता रहा है. बता दें कि चीन का हिंद-प्रशांत विभिन्न देशों जैसे वियतनाम और जापान के साथ समुद्री सीमा विवाद है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें