16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने किया पलटवार

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर में भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) की हत्या कर दी. उन्होंने पूछा, आपने हजारों परिवारों को तबाह कर दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर हिंसा को लेकर तीखा हमला बोला. राहुल ने पीएम मोदी पर संसद में हाल में हुई चर्चा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. इधर राहुल गांधी पर बीजेपी ने भी पलटवार किया और पूछा क्या उन्हें लगता है कि सशस्त्र बल हिंसा प्रभावित मणिपुर में भारतीयों पर गोलीबारी करेंगे?

वायनाड से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. कलपेट्टा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोला. गांधी ने कहा, मोदी दो घंटे 13 मिनट तक बोले. वह हंसे … उन्होंने मजाक किया.. वह मुस्कुराए–उनके मंत्रिमंडल ने ठहाके लगाए , मजाक किया और हंसे… उन्होंने खूब मस्ती की. प्रधानमंत्री ने दो घंटे में हर चीज के बारे में बात की… कांग्रेस के, मेरे, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में बात की – लेकिन मणिपुर के बारे में केवल दो मिनट बोले.

राहुल ने कहा, मणिपुर में भारत की अवधारणा की हत्या हुई

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर में भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) की हत्या कर दी. उन्होंने पूछा, आपने हजारों परिवारों को तबाह कर दिया है. आपने हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार होने दिया है. आप हजारों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और देश के प्रधानमंत्री के रूप में, आप हंस रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कोई भी भारत की अवधारणा की हत्या करता है, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता.

Also Read: राहुल गांधी ने संसद में दिया ‘फ्लाइंग किस’, BJP महिला सांसदों ने जताई आपत्ति, स्पीकर से कड़ी कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी ने मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

मोदी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए गांधी ने कहा, आपने ‘भारत माता’ की हत्या के बारे में केवल दो मिनट बात की. आपकी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई? आप भारत की अवधारणा को कैसे खारिज कर सकते हैं? उन्होंने कहा, आप पिछले चार महीनों से क्या कर रहे हैं? आप वहां क्यों नहीं गए? आपने हिंसा रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? क्योंकि आप राष्ट्रवादी नहीं हैं. जो कोई भी भारत की अवधारणा की हत्या करता है, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता.

क्या राहुल गांधी को लगता है कि सशस्त्र बल मणिपुर में भारतीयों पर गोली चलाएंगे: भाजपा

भाजपा ने शनिवार को पलटवार करते हुए राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि सशस्त्र बल हिंसा प्रभावित मणिपुर में भारतीयों पर गोलीबारी करेंगे? इसने दावा किया कि कांग्रेस नेता के मन में लेशमात्र भी लोकतंत्र नहीं है. यह उल्लेख करते हुए कि गांधी ने दावा किया कि यदि अनुमति दी जाए तो सशस्त्र बल कुछ ही दिनों में राज्य में शांति बहाल कर सकते हैं, भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि क्या वह वही चाहते हैं जो उनकी दादी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1960 के दशक में आइजोल में वायुसेना को बमबारी करने का आदेश देकर किया था.

Also Read: 5 ऐसे पल जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर बोला जोरदार हमला, देखें वीडियो

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया

रविशंकर प्रसाद ने गांधी पर संसद में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया. प्रसाद ने कहा कि गांधी न तो देश को समझते हैं और न ही इसकी राजनीति को. भाजपा नेता ने विपक्ष पर संसद के मानसून सत्र के दौरान इसे बार-बार बाधित कर पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

राहुल गांधी का वायनाड में भव्य स्वागत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत स्थल पर एकत्र हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम साढ़े पांच बजे गांधी के पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगाए. केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ के नेताओं ने उनका स्वागत किया.

तमिलनाडु में किया आदिवासी डांस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में टोडा समुदाय के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताया. राहुल गांधी ने उनके साथ नृत्य किया और समुदाय के देवता के मंदिर में दर्शन किए.

वायनाड जाने के क्रम में राहुल मुथुनाडुमांडू में रुके

‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद वायनाड के सांसद राहुल केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र की ओर जा रहे थे और इसी दौरान वह आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए यहां मुथुनाडुमांडू में रुके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें