नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग पर संसद में गतिरोध जारी है. बुधवार को संसद में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने एक बार फिर हंगामा किया. राहुल गांधी ने संसद के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वहीं, पीयूष गोयल ने इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे को बेवजह का हंगामा बताया. उन्होंने आरोप लगाया का विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है.
संसद के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा चाहता है. लेकिन, सरकार इस मुद्दे पर न तो संसद में चर्चा करने के लिए तैयार है, न ही उसे पद से हटाने के लिए. सरकार इस मुद्दे पर सिर्फ बहाने बना रही है. राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा जा रहा है कि लखीमपुर खीरी की घटना साजिश थी. राहुल ने कहा कि बिल्कुल यह साजिश है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि ये मंत्री जो खुद को कानून से ऊपर समझ रहा है, इसका इस्तीफा लेकर ही दम लेंगे. उन्होंने आगे लिखा है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी के पीड़ितो के परिवारों से उन्होंने वाद किया था. वह अपना वादा निभायेंगे.
ये मंत्री जो खुद को क़ानून से ऊपर समझ रहा है- इसका इस्तीफ़ा लेकर ही दम लेंगे!#Lakhimpur के पीड़ित परिवारों से हमारा वादा था- निभाएँगे। pic.twitter.com/p5KLVU5eWL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि हम गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा चाहते हैं. हम इस मुद्दे पर संसद में बहस करना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे इंकार कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम सरकार पर कितना दबाव डालें कि वे कार्रवाई करने के लिए तैयार हों.
राहुल गांधी ने कहा कि जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करेगी, हम उन पर दबाव डालते रहेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस अपराधी को, जो केंद्र में मंत्री है, इस्तीफा देना पड़े. राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा था कि कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, सभी लोगों ने मिलकर दबाव डाला और केंद्र को कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
It has been said that it's (Lakhimpur Kheri incident) is a conspiracy, it obviously is. Everyone knows who's son is involved, we want the minister (MoS Home Ajay Mishra) to resign. We want discussion in Parliament, but PM refuses. They are making excuses: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/YISrMp9oG9
— ANI (@ANI) December 15, 2021
लखीमपुर खीरी की घटना के मुद्दे पर संसद में विपक्ष के हंगामा को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आधारहीन बताया. कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप घटना की जांच चल रही है. विपक्ष को अच्छे से पता है कि संसदीय नियमों के मुताबिक, न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती.
पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि विपक्ष राज्यसभा को नहीं चलने दे रहा. वे दुष्प्रचार कर रहे हैं. आज राज्यसभा में ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए उन्होंने जनसरोकार से जुड़े मुद्दों की बजाय ऐसे मुद्दे उठा रही है, जो कोर्ट में विचाराधीन है.
अजय मिश्र टेनी आज उस वक्त भड़क गये, जब साजिश और हत्या के संबंध में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछ लिया. उन्होंने पत्रकारों के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि एक बेकसूर व्यक्ति को फंसाया गया है. उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से रौंद दिया गया था. इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी.
आरोप लगा था कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा टेनी और उनके समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, आशीष ने कहा कि जिस वक्त घटना हुई, वह अपने गांव में चल रहे दंगल में शामिल था. बाद में उससे पूछताछ हुई और आशीष मिश्र टेनी को गिरफ्तार कर लिया गया. वह अब भी जेल में बंद है.
Posted By: Mithilesh Jha