Loading election data...

मोदी सरनेम केस: सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी, 3 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे साथ

Rahul Gandhi मोदी सरनेम केस में सजा के खिलाफ सूरत सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के खिलाफ राहुल गांधी ग्यारह दिन बाद आज सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं.

By Samir Kumar | April 3, 2023 7:57 AM

Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम केस में सजा के खिलाफ सोमवार यानि 3 अप्रैल को सूरत सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के खिलाफ राहुल गांधी ग्यारह दिन बाद आज सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं. वह कोर्ट में रेग्यूलर बेल के लिए भी अर्जी दाखिल करेंगे.

राहुल गांधी के साथ होंगे ये कांग्रेसी नेता

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी सूरत आ सकती हैं. वहीं, सूत्रों के मुताबिक तीन राज्यों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (राजस्थान), भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) और सुखविंदर सिंह (हिमाचल प्रदेश) भी उनके साथ कोर्ट पहुंचेंगे. इनके साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राहुल गांधी के साथ कोर्ट तक जाएंगे.

मानहानि मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने माना था दोषी

दरअसल, मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को सूरत की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी माना था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के अगले ही दिन यानि 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी. कोर्ट ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया था.

2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कोलार में दिया था बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. इसी बयान पर उनपर पूरे मोदी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. जिसके बाद गुजरात के बीजेपी विधायक ने उनके खिलाफ सूरत कोर्ट में मानहानि का मामला दायर कराया था. इस मामले के खिलाफ कोर्ट ने करीब चार साल बाद राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी.

Next Article

Exit mobile version