राहुल गांधी आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों से करेंगे बात
राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द होने के बाद उनके राजनयिक पासपोर्ट को जमा कर लिया गया था. जिसके बाद उन्होंने सामान्य पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था. कोर्ट ने उनके सामन्य पासपोर्ट के आवेदन के लिए मंजूरी दे दी. पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल गांधी आज अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं.
Rahul Gandhi To Visit America: कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी को कल नया पासपोर्ट मिल गया. स्थानीय कोर्ट ने उनके सामान्य पासपोर्ट के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दी. सर्टिफिकेट मिलने के बाद राहुल गांधी को नया पासपोर्ट मिला. जारी किया गया यह नया पासपोर्ट 3 साल के लिए वैलिड माना जाएगा. सामान्य पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल गांधी आज अमेरिका रवाना होने की तैयारी में हैं. यहां पहुंचकर वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं.
सैन फ्रांसिस्को के लिए होंगे रवाना
राहुल गांधी आज शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं. आने वाली 4 जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. सूत्रों की मानें तो पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया. दिल्ली की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते बीते शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी किया था.
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ करेंगे संवाद
इसे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की आपत्ति के बाद 3 साल के लिए जारी किया गया जो नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता हैं. राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं. राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे. वह अमेरिका के सप्ताह भर के दौरे में भारतीय अमेरिकियों को भी संबोधित कर सकते हैं. 4 जून को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ उनकी यात्रा समाप्त होगी. (भाषा इनपुट के साथ)