17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौर पर जायेंगे राहुल गांधी, कोरोना मामलों की करेंगे समीक्षा

कोरोना वायरस के मामलों की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे. राहुल गांधी एक विशेष उड़ान द्वारा कोझीकोड पहुंचेंगे और कलेक्टर द्वारा बुलायी गयी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहले सड़क मार्ग से मलप्पुरम जाएंगे.

कोरोना वायरस के मामलों की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे. राहुल गांधी एक विशेष उड़ान द्वारा कोझीकोड पहुंचेंगे और कलेक्टर द्वारा बुलायी गयी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहले सड़क मार्ग से मलप्पुरम जाएंगे.

बैठक के बाद, वह कलपेट्टा में सरकारी गेस्ट हाउस का जायेंगे जहां वह रात के लिए रुकेंगे. यहा से अगले दिन वायनाड के लिए निकल जायेंगे. पार्टी के नेताओं ने कहा है कि गांधी की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कोई सार्वजनिक कार्यक्रम अब तक निर्धारित नहीं है. गौरतलब है कि वायनाड जिले के अलावा, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के कई इलाके उनके संसदीय क्षेत्र में आते हैं.

अपने इस केरल दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को वायनाड जायेंगे और वायनाड कलेक्ट्रेट में आयोजित कोविड-19 बैठक की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा राहुल वायनाड कलेक्ट्रेट में ही दिशा (DISHA) की बैठक में शामिल होंगे. फिर वह रात में कलपेट्टा में सरकारी गेस्ट हाउस आएंगे. अपनी यात्रा के अंतिम दिन, गांधी जायजा लेने के लिए जिला अस्पताल मंतव्यवाड़ी जाएंगे. इसके बाद वह कन्नूर हवाई अड्डे जाएंगे जहां से वह दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेंगे.

वायनाड में पिछले सप्ताह विवाद उत्पन्न हुआ था जब जिला कलेक्टर अदिला अब्दुल्ला ने सांसद निधि से निर्मित राजकीय मुंडेरी स्कूल के एक नए ब्लॉक का उद्घाटन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अंतिम क्षणो में ऑनलाइन उद्घाटन का कार्यक्रम रद्द कर दिया था और कहा गया था कि राज्य सरकार को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी और कोविड-19 के तहत सुरक्षा मानक पूरे नहीं किये गये थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने वायनाड जिला कलेक्टर अदिला अब्दुल्ला फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि यह एक राजनीति से प्रेरित कदम था.

वहीं केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,631 नए मामले सामने आये हैं. साथ ही रविवार को कोरोना संक्रमण से राज्य में 22 संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,161 हो गयी है. जबकि बीमारी से अब तक 8,410 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें